Chhattisgarh: कांकेर में छुट्टी पर जा रहे BSF जवानों की गाड़ी पलटी, 15 घायल; चार की हालत गंभीर
छत्तीसगढ़ के कांकेर और नारायणपुर सीमावर्ती गांव के नजदीक बीएसएफ का एक निजी गाड़ी पलट गई। वाहन पलटने से बीएसएफ 162वीं वाहिनी के 15 जवान घायल हो गए। इनमें चार जवान गंभीर रूप से घायल हैं। यह घटना करीब दोपहर 12 बजे रावाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत कुम्हारी के पास हुई जब वाहन का स्टेरिंग फेल हो गया और वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
डिजिटल डेस्क, कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर और नारायणपुर सीमावर्ती गांव के नजदीक बीएसएफ का एक निजी वाहन पलट गया। वाहन पलटने से बीएसएफ 162वीं वाहिनी के 15 जवान घायल हो गए। इनमें चार जवान गंभीर रूप से घायल हैं।
नक्सली इलाके में तैनात थे जवान
जानकारी के अनुसार, इन जवानों की कांकेर जिले के अंतागढ़ में नक्सली इलाके में तैनाती थी। यह घटना करीब दोपहर 12 बजे रावाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत कुम्हारी के पास हुई, जब वाहन का स्टेरिंग फेल हो गया और वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
यह भी पढ़ेंः रेगिस्तान के 55 डिग्री से माइनस तापमान और रेतीले तूफान में भी गश्त, कड़ी चुनौतियों के बीच होती है पाक सीमा की निगरानी
छुट्टी पर निकले थे बीएसएफ जवान
बता दें कि ये सभी जवान छुट्टी पर निकले थे, जब यह हादसा हुआ। इस मामले पर नारायणपुर एसपी पुष्कर शर्मा ने कहा कि यह घटना नारायणपुर और जिला कांकेर के सीमावर्ती इलाके में घटी। उन्होंने कहा, स्टेरिंग फेल होने से वाहन पलटी और इसमें 15 जवान घायल हो गए।
इलाज के लिए रायपुर भेजे गए जवान
पुलिस अधिकारी ने कहा कि जवानों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया। उन्होंने कहा कि चार से पांच जवान गंभीर रूप से घायल हैं, जबकि अन्य जवानों की स्थिति सामान्य है।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।