CG Election 2023: मजदूर-किसान को आज साधेंगे मल्लिकार्जुन खरगे, अमित शाह फूंकेंगे सत्ता वापसी का मंत्र
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का लेकर बिगुल बज चुका है। छत्तीसगढ़ में केंद्रीय स्तर के नेताओं का दौर जारी हो चुका है। गुरुवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर रायपुर में चुनावी रणनीति बनाकर सत्ता वापसी के लिए मंत्र फूंकेंगे।
By Jagran NewsEdited By: Jeet KumarUpdated: Thu, 28 Sep 2023 05:43 AM (IST)
रायपुर, राज्य ब्यूरो: विधानसभा चुनाव के चलते छत्तीसगढ़ में केंद्रीय स्तर के नेताओं का दौरा जारी है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के भिलाई में दौरे के बाद गुरुवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे छत्तीसगढ़ आ रहे हैं।
मल्लिकार्जुन खरगे बलौदाबाजार-भाटापारा के सुमाभाठा में कृषक सह श्रमिक सम्मेलन में शामिल होकर किसान-मजदूरों को साधेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी रायपुर में चुनावी रणनीति बनाने के लिए पहुंच रहे हैं। शाह प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर रायपुर में चुनावी रणनीति बनाकर सत्ता वापसी के लिए मंत्र फूंकेंगे।
नई योजना से मजदूर-किसान को साधेंगे खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे सम्मेलन में मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक पेंशन सहायता योजना का शुभारंभ भी करेंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद होंगे। कृषकों और श्रमिकों को न्याय योजनाओं व श्रमिक योजनाओं की राशि का वितरण किया जाएगा।यह भी पढ़ें- चुनाव से पहले आई विकास की याद, CM बघेल रायपुर में पांच बड़े प्रोजेक्ट्स का करेंगे भूमिपूजन
इस मौके पर 266 करोड़ रुपये के 264 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण होगा। इनमें 176 करोड़ रुपये के 150 कार्यों का लोकार्पण व 90 करोड़ रुपये की राशि के 114 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है। सम्मेलन में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत प्रदेश के 24 लाख 52 हजार 592 किसानों को उनके बैंक खातों में 1895 करोड़ रुपये और गोधन न्याय योजना के 65 हजार गोबर विक्रेताओं को 5 करोड़ 16 लाख रुपये की राशि अंतरित की जाएगी।
इसे मिलाकर राजीव गांधी किसान न्याय योजना में अंतरित की जाने वाली राशि बढ़कर 23 हजार 893 करोड़ रुपये और गोधन न्याय योजना में अंतरित की जाने वाली राशि बढ़कर 507.14 करोड़ रुपये हो जाएगी। राजीव गांधी किसान न्याय योजना में 24.52 लाख किसानों को 1895 करोड़ रुपये की तीसरी किस्त जारी होगी।यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री भूपेश ने बायो-एथेनॉल प्रदर्शन संयंत्र का किया लोकार्पण, टीएस सिंहदेव भी रहे मौजूद
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।