Move to Jagran APP

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का दांव, गरीब महिलाओं और किसानों से किए कई बड़े वादे; युवाओं के लिए बड़ी घोषणा

Lok Sabha Election 2024 लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा और कांग्रेस मतदाताओं को अपने पाले में लाने में जुटी हुई हैं। कांग्रेस ने युवाओं को रोजगार देने की गारंटी के साथ ही महिलाओं और किसानों के लिए भी पांच बड़े वादे किए हैं। कांग्रेस ने महिलाओं के लिए नारी न्‍याय के तहत पांच गारंटी की घोषणा की है। वहीं किसानों के लिए किसान न्याय के तहत पांच गारंटियां दी है।

By Jagran News Edited By: Shalini Kumari Updated: Fri, 15 Mar 2024 05:16 PM (IST)
Hero Image
लोकसभा चुनाव से पहले महिलाओं और किसानों के लिए कांग्रेस के पांच बड़े वादे
डिजिटल डेस्क, रायपुर। लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा और कांग्रेस मतदाताओं को अपने पाले में लाने में जुटी हुई हैं। कांग्रेस ने युवाओं के लिए रोजगार गारंटी का एलान करने के बाद अब आधी आबादी और किसानों को साधने के लिए एक बड़ा दांव खेला है। कांग्रेस ने महिलाओं के लिए नारी न्‍याय के तहत पांच गारंटी और किसानों के लिए भी किसान न्‍याय के तहत पांच गारंटी का वादा किया है।

महिलाओं को मिलेंगे एक लाख रुपये

प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष दीपक बैज ने कहा, "केंद्र के सत्ता में आने पर कांग्रेस महिलाओं के लिए महालक्ष्‍मी गारंटी योजना लागू करेगी। इस योजना के तहत देश के प्रत्‍येक गरीब परिवार की एक महिला को सालाना एक लाख रुपये दिया जाएगा।"

महिलाओं को किसानों के लिए पांच बड़े वादे

साथ ही, उन्होंने कहा, "युवाओं के लिए रोजगार गारंटी के बाद महिलाओं और किसानों के लिए भी पांच-पांच गारंटियां दी है। सरकार बनने पर इसे पूरा करने का वादा भी किया जाएगा।" उन्‍होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार महिलाओं के लिए हर महीने एक हजार रुपये दे रही है, लेकिन कांग्रेस सरकार सत्ता में आई तो, उन्‍हें आठ गुना ज्यादा राशि देंगे।

इसके अलावा, महिलाओं को केंद्र सरकार की नौकरियों में 50 प्रतिशत भर्ती आरक्षण, आशा मिड-डे-मिल आदि से जुड़ी सहायिकाओं का वेतन दोगुना कर दिया जाएगा। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा, "कांग्रेस किसानों के लिए पांच ऐसी गारंटियां लेकर आई है, जो उनकी सभी समस्याओं को जड़ से खत्म कर देंगी।

युवाओं के लिए दी पांच गारंटी

युवाओं के लिए न्याय गारंटी दी है, जिसमें भर्ती भरोसा, पहली नौकरी पक्की, पेपर लीक से मुक्ति, गिग इकॉनमी में सामाजिक सुरक्षा और युवा रोशनी शामिल है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर युवाओं को रोजगार देना ही सरकार की प्राथमिकता होगी।।

केंद्र में 30 लाख नौकरी का वादा

कांग्रेस भर्ती भरोसा की गारंटी में केंद्र सरकार में युवाओं को 30 लाख नौकरी देने का वादा किया गया है। जिसमें नियुक्तियों का कैलेंडर जारी कर समयबद्ध तरीके से प्रक्रिया पूरी होगी। पहली नौकरी पक्की में प्रत्येक डिप्लोमा होल्डर या कॉलेज ग्रेजुएट को पब्लिक या निजी सेक्टर की कंपनी में एक साल के अप्रेंटिसशिप (प्रशिक्षण) देने के लिए एक नए प्रशिक्षुता अधिकार अधिनियम की गारंटी है। प्रशिक्षुओं को एक लाख रुपये हर साल देने की बात कही गई है।

पेपर लीक से मिलेगी आजादी

पेपर लीक से मुक्ति में सार्वजनिक परीक्षाओं में किसी भी तरह की सांठगांठ या साजिश को रोकने के लिए नए कानूनों की गारंटी दी गई है। नए कानून लाकर पेपर लीक को पूरी तरह से रोका जाएगा और शामिल तत्वों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

इकॉनमी में सामाजिक सुरक्षा के तहत हर साल रोजगार ढूंढने वाले लाखों युवाओं के लिए बेहतर वर्किंग कंडिशन और सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कानून लाने की गारंटी है।

यह भी पढ़ें: Electoral Bonds: ऑल इंडिया बार एसोसिएशन ने CJI को लिखा पत्र, दानदाताओं के खुलासे के संबंध में किया यह अनुरोध

पांच साल की अवधि के लिए देश के सभी जिलों में आवंटन की सुविधा के साथ 5,000 करोड़ रुपये का एक कोष बनाया जाएगा। इसके तहत 40 साल से कम उम्र के युवा किसी भी क्षेत्र में अपने बिजनेस के लिए स्टार्ट-अप फंडिंग का लाभ उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 'CAA हमारा आंतरिक मामला है, सीमित समझ रखने वाले हमें ना बताएं', अमेरिका को भारत का करारा जवाब

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।