Move to Jagran APP

CG Election 2023: गुजरात VS छत्तीसगढ़ मॉडल पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, खरगे ने दिए संकेत

CG Election 2023 कांग्रेस ने इसके पूर्व हिमाचल प्रदेश व कर्नाटक में छत्तीसगढ़ की योजनाओं को घोषणा पत्र में रखा और सफलता पाई है। छत्तीसगढ़ सरकार की किसानों की कर्ज माफी गोधन न्याय योजना से गोबर-गोमूत्र की खरीदी वनोपज खरीदी राजीव गांधी किसान न्याय योजना पुरानी पेंशन योजना स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल बेरोजगारी भत्ता बिजली बिल हाफ मिलेट मिशन आदि योजनाओं की चर्चा देशभर में होती रही है।

By Jagran NewsEdited By: Mohammad SameerUpdated: Sun, 10 Sep 2023 07:00 AM (IST)
Hero Image
भरोसे के सम्मेलन में छत्तीसगढ़ पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दिए संकेत (file photo)
रायपुर, राज्य ब्यूरो: आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रधानमंत्री मोदी के गुजरात माडल के मुकाबले छत्तीसगढ़ माडल को लेकर मैदान में उतरेगी। कांग्रेस के सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को भरोसे के सम्मेलन में यहां पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से इस संबंध में विस्तृत चर्चा की है।

खरगे ने अपने भाषण में भी छत्तीसगढ़ माडल की तुलना गुजरात माडल से की। कांग्रेस ने इसके पूर्व हिमाचल प्रदेश व कर्नाटक में छत्तीसगढ़ की योजनाओं को घोषणा पत्र में रखा और सफलता पाई है।

छत्तीसगढ़ सरकार की किसानों की कर्ज माफी, गोधन न्याय योजना से गोबर-गोमूत्र की खरीदी, वनोपज खरीदी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, पुरानी पेंशन योजना, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल, बेरोजगारी भत्ता, बिजली बिल हाफ, राजीव युवा मितान क्लब, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक, हमर लैब, सुराजी गांव योजना, नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी, मिलेट मिशन आदि योजनाओं की चर्चा देशभर में होती रही है।

कांग्रेस अपनी चुनावी रणनीति में छत्तीसगढ़ माडल को शामिल करने की योजना बना रही है। राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने भी एक रुपये किलो गोबर खरीदने की योजना शुरू की है। पंजाब, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान सरकार ने पुरानी पेंशन योजना बहाल की है। 2024 के लोकसभा चुनाव में भी पुरानी पेंशन का मुद्दा, अहम रहेगा।

भूपेश का चला जादू

हिमाचल-कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी के साथ भूपेश बघेल का जादू भी चला। शायद इसलिए पार्टी लगातार उन्हें जिम्मेदारी दे रही है। मुख्यमंत्री बघेल ने हिमाचल प्रदेश में घोषणा पत्र जारी करते समय स्वयं शामिल हुए। लड़खड़ाते कांग्रेस को हिमाचल व कर्नाटक की जीत के बाद बड़ी संजीवनी मिली है।

हिमाचल: 10 में से पांच गारंटी छत्तीसगढ़ की

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने 10 में से पांच गारंटी छत्तीसगढ़ की तर्ज लागू की। इनमें पुरानी पेंशन योजना, हर विधानसभा क्षेत्र में चार अंग्रेजी माडल स्कूल, दो रुपये किलो गोबर खरीदी, 300 यूनिट तक बिजली बिल माफ और शहरी अजीविका योजना शामिल है।

कर्नाटक में ये पांच गारंटियां

कर्नाटक चुनाव में भी कांग्रेस के घोषणा पत्र में छत्तीसगढ़ माडल पर पुरानी पेंशन योजना, बेरोजगारों को 3,000 रुपये भत्ता, 200 यूनिट तक बिजली बिल माफ, गोबर तीन रुपये प्रति किलो में खरीदी, सामाजिक-आर्थिक जनगणना कराने की गारंटी लागू की है। कर्नाटक में गारंटी लागू

गुजरात माडल से कोई तुलना नहींः बीजेपी

BJP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडे का कहना है कि, 

गुजरात माडल से छत्तीसगढ़ की कोई तुलना नहीं हो सकती है। कांग्रेस पार्टी के लिए छत्तीसगढ़ एटीएम है। अन्य प्रदेशों को भी एटीएम बनाना चाहते हैं। मैंने यहां नौ प्रश्न खड़े किए हैं पर खरगे ने एक जवाब नहीं दिए। गोधन न्याय योजना में गोबर घोटाला, कोल- रेत घोटाला हुआ, उस पर कुछ नहीं बोलते। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।