CG Election 2023: 70 सीटों पर डेढ़ करोड़ वोटर्स तय करेंगे प्रत्याशियों का भाग्य, दूसरे चरण में अब ये सीटें दांव पर
CG Election 2023 छत्तीसगढ़ में निर्वाचन कार्यालय ने दूसरे चरण की मतदान प्रक्रिया के लिए ईवीएम मशीनों के रेडमाइजेशन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों ने उम्मीद जताई जा रही है कि दूसरे चरण का मतदान 80 प्रतिशत तक जा सकता है जिस तरह पहले चरण में मतदाताओं ने उत्साह दिखाया है। दूसरे चरण में भी बेहतर मतदान होगा।
By Prince SharmaEdited By: Prince SharmaUpdated: Sat, 11 Nov 2023 05:50 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, रायपुर। विधानसभा चुनाव के महासमर में पहले चरण में रिकॉर्ड मतदान के बाद अब दूसरे चरण की तैयारियां शुरू हो चुकी है। दूसरे चरण की 70 सीटों पर कुल एक करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 पात्र मतदाता हैं, जो कि 19,000 हजार से अधिक बूथों में मतदान करेंगे। इनमें 81 लाख 41 हजार 624 पुरुष मतदाता और 81 लाख 72 हजार 171 महिला मतदाता व 684 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं।
निर्वाचन कार्यालय ने दूसरे चरण की मतदान प्रक्रिया के लिए ईवीएम मशीनों के रेडमाइजेशन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों ने उम्मीद जताई जा रही है कि दूसरे चरण का मतदान 80 प्रतिशत तक जा सकता है, जिस तरह पहले चरण में मतदाताओं ने उत्साह दिखाया है। दूसरे चरण में भी बेहतर मतदान होगा।
त्यौहारों के बीच में चुनाव ड्यूटी
विधानसभा चुनाव 2023 के अंतर्गत जिन सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, उन्हें निर्देशित किया गया है कि वे अपने ड्यूटी क्षेत्र में समय-सीमा का अनुपालन करते हुए उपस्थित हो। 17 नवंबर को चुनाव के पहले मतदान दलों को पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। कई क्षेत्रों में टीमों को एक से दो दिन के पहले पहुंचना होगा। अधिकारियों के मुताबिक जिला मुख्यालयों में ईवीएम पहुंचा दिया गया है।
20 सीटों पर 31.80 लाख ने किया मतदान
प्रथम चरण के मतदान के दौरान प्रदेश के 40 लाख 78 हजार 681 मतदाताओं में से 31.80 लाख मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पहले चरण के मतदान में 19 लाख 93 हजार 937 पुरुष मतदाता, 20 लाख 84 हजार 675 महिला मतदाता तथा 69 तृतीय लिंग मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में शामिल रहे। सुगम मतदान सुनिश्चित करने के लिए कुल 5304 मतदान केंद्र बनाए गए थे। इनमें से 200 संगवारी मतदान केंद्र रहे, जहां सिर्फ महिला मतदान कर्मी ही पदस्थ रही।958 प्रत्याशी चुनावी मैदान पर
70 विधानसभा क्षेत्रों में नाम वापसी के बाद अब 958 प्रत्याशी चुनावी मैदान पर हैं। इससे पहले नामांकन पत्रों की संवीक्षा के बाद कुल 1066 प्रत्याशियों के नामांकन मान्य पाए गए थे, जबकि दूसरे चरण के नामांकन के अंतिम दिन 30 अक्टूबर तक कुल 1219 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।