CG Elections: चुनाव आयोग को छह आइएएस और नौ आइपीएस का नाम भेजा, जल्द होगी नई पदस्थापना
चुनाव आयोग के पत्र के बाद आठ में से तीन अधिकारियों को तत्काल मंत्रालय भेज दिया गया। इनमें बिलासपुर कलेक्टर संजीव कुमार झा रायगढ़ कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा और प्रतिनियुक्ति पर काम कर रहे भारतीय दूरसंचार विभाग के अधिकारी मनोज सोनी का नाम शामिल हैं। वहीं अब नई पदस्थापना के लिए निर्वाचन कार्यालय ने प्रक्रिया शुरू कर दी है।
By Jagran NewsEdited By: Jeet KumarUpdated: Fri, 13 Oct 2023 05:30 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, रायपुर। आचार संहिता लगने के बाद शिकायतों के आधार पर जिन जिलों में कलेक्टर-एसपी हटाए गए हैं, वहां अब नई पदस्थापना के लिए निर्वाचन कार्यालय ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। इनमें छह आइएएस और नौ आइपीएस अधिकारियों का नाम केंद्रीय चुनाव आयोग को भेजा गया है।
जल्द होगी नियुक्ति
रिक्त स्थानों पर शीघ्र ही नियुक्ति के आदेश जारी होने की संभावना है। जिन अधिकारियों के स्थान पर नवीन पदस्थापना होनी है, इनमें राजनांदगांव एसपी अभिषेक मीणा (बैच 2010), दुर्ग एसपी शलभ कुमार सिन्हा(2014) और कोरबा एसपी उदय किरण (बैच 2015) शामिल है।
मुख्य सचिव अमिताभ जैन को चिठ्ठी लिखी थी
इसी तरह बिलासपुर के एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी व दुर्ग एडिशनल एसपी संजय ध्रुव के स्थान पर अन्य अधिकारियों के नाम आयोग को भेजे गए हैं। इससे पहलेचुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ में दो कलेक्टर, तीन एसपी, दो एडिशनल एसपी और एक अन्य अधिकारियों को पद से हटाने के लिए दो दिन पहले मुख्य सचिव अमिताभ जैन को चिठ्ठी लिखी थी।यह भी पढ़ें- पीएम मोदी, अमित शाह और नड्डा के दौरे के लिए भाजपा ने बनाए प्रभारी, पढ़ें कौन हैं इसमें शामिल