CG News: बस्तर में सनातन धर्म में लौटे 81 मतांतरित आदिवासी, ईसाई समुदाय के लोगों ने कराया था मतांतरण
लोहंडीगुड़ा ब्लाक के कस्तूरपाल में पूर्व में ईसाई बने 16 परिवार के 81 लोगों ने सनातन धर्म में वापसी कर ली है। सभी करटामी माडि़या जनजाति के हैं। गांव के पुजारी व सरपंच की उपस्थिति में उक्त सभी ने विधिवत अनुष्ठान कर जल थल नभ प्रकृति व देवी-देवताओं को साक्षी मानकर सनातन धर्म में वापसी की है। गांवों में मतांतरित हुए लोग अब मूलधर्म में लौट रहे हैं।
जेएनएन, जगदलपुर। मतांतरण विरोधी अभियान को छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में बड़ी सफलता मिली है। लोहंडीगुड़ा ब्लाक के कस्तूरपाल में पूर्व में ईसाई बने 16 परिवार के 81 लोगों ने सनातन धर्म में वापसी कर ली है। सभी करटामी माडिया जनजाति के हैं।
ईसाई समुदाय के लोगों ने कराया था मतांतरण
गांव के पुजारी व सरपंच की उपस्थिति में उक्त सभी ने विधिवत अनुष्ठान कर जल, थल, नभ, प्रकृति व देवी-देवताओं को साक्षी मानकर सनातन धर्म में वापसी की है। मूलधर्म में लौट चुके नानी ने बताया कि तीन वर्ष पहले उनके परिवार के कुछ लोग बीमार हो गए थे, तब ईसाई समुदाय के लोगों ने प्रार्थना से ठीक होने की बात कहकर पूरे परिवार का मतांतरण करवाया था।
अब लोग लौट रहे अपने मूल धर्म में
मतांतरण के विरुद्ध अभियान चला रहे बस्तर संस्कृति सुरक्षा मंच के संभागीय संयोजक महेश कश्यप ने बताया कि नारायणपुर से दंतेवाड़ा स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर तक जागरण यात्रा निकाली गई थी, जिसका असर दिख रहा है।छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष दशरथ कश्यप ने बताया कि राज्य की एक हजार से अधिक ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा ने मतांतरण पर रोक लगाने का निर्णय पारित किया है। गांवों में मतांतरित हुए लोग अब मूलधर्म में लौट रहे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।