CG News: रायपुर के मेडिकल कॉलेज में रैगिंग करना पड़ा भारी, पांच मेडिकल छात्र एक महीने के लिए निलंबित
रायपुर के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में रैगिंग के आरोप में पांच छात्रों को एक माह के लिए निलंबित कर दिया गया है। कॉलेज की एंटी रैगिंग कमेटी की अनुशंसा पर डीन डॉ विवेक चौधरी ने यह कार्रवाई की है। उधर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के मेडिकल कॉलेज में भी रैगिंग की शिकायत सामने आई है। एम्स प्रबंधन ने जांच शुरू कर दी है।
राज्य ब्यूरो, रायपुर। रायपुर के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में रैगिंग के आरोप में पांच छात्रों को एक माह के लिए निलंबित कर दिया गया है। कॉलेज की एंटी रैगिंग कमेटी की अनुशंसा पर डीन डॉ विवेक चौधरी ने यह कार्रवाई की है। उधर, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के मेडिकल कॉलेज में भी रैगिंग की शिकायत सामने आई है। एम्स प्रबंधन ने जांच शुरू कर दी है।
जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में रविवार को रैगिंग का मामला सामने आया था। सीनियर छात्रों पर लड़कियों के फोटो मांगने, चांटा मारने व कपड़ों को लेकर कमेंट करने का आरोप है। इस मामले में सबसे पहले दो छात्रों को 10 दिनों के लिए निलंबित किया गया था। पीड़ित छात्रों ने दोबारा नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) की एंटी रैगिंग हेल्पलाइन पर शिकायत की थी।
एनएमसी के निर्देश पर सोमवार को दोबारा कमेटी की बैठक हुई। इसमें तीन और छात्रों को रैगिंग में संलिप्त पाया गया। कमेटी ने रैगिंग में संलिप्त पांचों छात्रों के स्वजन को भी सोमवार को मेडिकल कालेज बुलाया था। स्वजन को बेटों की संलिप्तता की पूरी जानकारी देकर बुधवार तक शपथ पत्र जमा करने के निर्देश दिए थे। मेडिकल कालेज के डाक्टरों का कहना है कि रैगिंग में एफआइआर कराने का भी प्रविधान है, लेकिन इससे करियर बर्बाद हो जाएगा।
एम्स में देर रात तक जूनियरों से करवा रहे काम एम्स प्रबंधन को सोमवार की देर रात रैगिंग की सूचना मिली थी। मंगलवार की सुबह एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक बुलाई गई। इसमें मामले की जांच कराने का निर्णय लिया गया है। बुधवार को जांच रिपोर्ट यूजीसी को भेजी जाएगी। यूजीसी की एंटी रैगिंग हेल्पलाइन पर शिकायत की गई थी।यूजीसी ने इसकी जानकारी एम्स प्रबंधन को दी थी। हेल्पलाइन पर की गई शिकायत में कहा गया है कि एम्स में 14 नवंबर से शुरू होने वाले तीन दिवसीय ओरियाना कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है। इसकी जिम्मेदारी सीनियर छात्रों को मिली है। 2022 बैच के सीनियर 2023 बैच के विद्यार्थियों से जबरदस्ती आयोजन की तैयारी में देर रात तक काम ले रहे हैं। साथ ही अभद्र व्यवहार भी करते हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।