Move to Jagran APP

Chattisgarh: बलरामपुर में युवक की मौत पर बवाल, महिला ASP को चप्पल से पीटा; जमकर चले लाठी-डंडे

गुरुवार को छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित पुलिस थाने में हिरासत में युवक की मौत के बाद भीड़ ने थाने पर हमला कर दिया था। जमकर पथराव व थाने में तोड़फोड़ किया। पुलिस ने आंसू गैस छोड़ भीड़ को बलपूर्वक खदेड़ा था। घटना के दूसरे दिन बलरामपुर के लोगों का विरोध प्रदर्शन जारी रहा। युवक के पोस्टमार्टम के बाद भीड़ जिला अस्पताल में बलपूर्वक प्रवेश करने में लगी।

By Jagran News Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Fri, 25 Oct 2024 06:33 PM (IST)
Hero Image
बलराम में युवक की मौत पर महिला ASP को चप्पल से पीटा (फोटो-जागरण)
जागरण न्यूज नेटवर्क, अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित पुलिस थाने में गुरुवार को हिरासत में युवक की मौत के बाद भीड़ ने थाने पर हमला कर दिया था। जमकर पथराव व थाने में तोड़फोड़ किया। पुलिस ने आंसू गैस छोड़ भीड़ को बलपूर्वक खदेड़ा था। घटना के दूसरे दिन भी बलरामपुर के लोगों का विरोध प्रदर्शन जारी रहा और युवक के पोस्टमार्टम के बाद भीड़ जिला अस्पताल में बलपूर्वक प्रवेश करने में लगी।

इसे रोकने के दौरान भीड़ के साथ पहुंचीं महिलाओं ने एएसपी निमिषा पांडेय को चप्पलों से पीट दिया। भीड़ को देख एएसपी सहित पुलिस कर्मी भागने लगे। इस दौरान एएसपी गिर पड़ीं। यहां दूसरे दिन भी मामला शांत नहीं हुआ है। बता दें, स्वास्थ्य कर्मचारी गुरुचंद मंडल की पत्नी पखवाड़े भर से लापता है।

थाने में हुई मौत

पुलिस इसी संदर्भ में पूछताछ के लिए उसे थाने लाई थी। थाने में उसकी मौत हो गई। इसके बाद स्वजन और बलरामपुर के नागरिक उद्वेलित हो गए हैं।

इस पूरे घटनाक्रम के दौरान पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों ने बेहद सहनशीलता के साथ काम किया। कई बार ऐसी परिस्थिति पैदा हुई जब भीड़ ने विरोध प्रदर्शन की सारी सीमाएं लांघ दी थी लेकिन पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई नहीं की गई। अंतिम संस्कार स्थल पर भी बड़ी संख्या में महिलाओं और ग्रामीणों की भीड़ थी। लोगों ने हाथों में डंडा पकड़ रखा था। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया था।

क्या है पूरा मामला?

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी गुरुचंद मंडल (30) की पत्नी रीना मंडल 29 सितंबर से लापता है। इसी प्रकरण की जांच में पूछताछ के लिए गुरुचंद मंडल व उसके पिता शांतिराम मंडल को बलरामपुर थाने बुलाया गया था। गुरुवार दोपहर गुरुचंद मंडल की थाने के बाथरूम में फांसी पर लटकी लाश मिली थी।

हिरासत में पुलिस ने किया प्रताड़ित 

स्वास्थ्य कर्मचारी गुरुचंद मंडल की मौत को स्वजन व बंग समाज कल्याण समिति ने आत्महत्या मानने से इनकार कर दिया है। समाज की ओर से आरोप लगाया गया कि हिरासत में रखकर पुलिस द्वारा प्रताड़ित किया गया।उसके साथ अत्यधिक मारपीट की गई। इसी कारण उसकी मृत्यु हुई है।

समाज की ओर से बलरामपुर थाने के सीसी कैमरों के फुटेज सार्वजनिक करने की मांग शुरू हो गई है। कांग्रेस ने महापौर डा अजय तिर्की की अध्यक्षता में जांच कमेटी का गठन किया है।

घटना की जांच शुरू

घटना की न्यायिक जांच शुरू हो गई है। जांच में सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। प्रथम दृष्टया बलरामपुर थाना प्रभारी व एक आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ राज्य पावर कंपनी के कर्मचारियों को मिलेगा अधिकतम 12 हजार रूपए का बोनस, सीएम साय ने की घोषणा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।