Move to Jagran APP

Chhattisgarh: नारायणपुर-दंतेवाड़ा के सीमावर्ती इलाके में मुठभेड़ के दौरान पांच नक्सली ढेर, ऑपरेशन जारी

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर-दंतेवाड़ा के सीमावर्ती इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में पांच नक्सली मारे गए हैं। साथ ही बड़ी संख्या में नक्सलियों के घायल होने की भी सूचना है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान हथियार बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि अभी तक पांच सशस्त्र नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं।

By Jagran News Edited By: Siddharth Chaurasiya Updated: Fri, 07 Jun 2024 11:51 PM (IST)
Hero Image
नारायणपुर-दंतेवाड़ा के सीमावर्ती इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए हैं।
जेएनएन, रायपुर। छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में शुक्रवार की शाम नक्सलियों के लड़ाकू दस्ते की कंपनी नंबर छह के साथ हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बल ने पांच वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया। मारे गए नक्सलियों के शव व हथियार पुलिस को मिल चुके हैं। मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने की सूचना है।

नारायणपुर डीआरजी के तीन जवान भी घायल हुए हैं, जिनका प्राथमिक उपचार किया गया है। उनकी स्थिति खतरे से बाहर है। इस वर्ष मुठभेड़ में अब तक 120 से अधिक नक्सली मारे जा चुके हैं।

पुलिस के अनुसार, अबूझमाड़ के नारायणपुर-दंतेवाड़ा-कोंडागांव जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों की पूर्व बस्तर डिवीजन की कंपनी क्रमांक छह के सौ से अधिक नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना थी। नारायणपुर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव व बस्तर डीआरजी, 45वीं वाहिनी व आइटीबीपी की संयुक्त टीम को गुरुवार की रात अभियान पर भेजा गया था।

चारों जिले से घेराबंदी करते हुए सुरक्षा बल की टीम ने अबूझमाड़ के दुर्गम क्षेत्र में प्रवेश किया। बरसाती नदी-नालों ओर पहाड़ों को पार कर सुरक्षा बल ने इस अभियान को पूरा किया है।

नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मुठभेड़ के बाद घटनास्थल को सुरक्षा बल ने सुरक्षित कर लिया है। क्षेत्र में सर्चिंग अभियान जारी है।

दो माह में अबूझमाड़ में चौथी बड़ी सफलता 

16 अप्रैल को छोटेबेठिया में 29 नक्सली को मार गिराने के बाद से अब तक चार बड़ी मुठभेड़ों में कुल 52 नक्सली को मार गिराया गया है। इससे नक्सलियों के पूर्वी डिवीजन को बड़ी चोट पहुंची है।

नक्सलियों के विरुद्ध आक्रामक अभियान के साथ ही संवेदनशील क्षेत्र के विकास के लिए सुरक्षा बल समर्पित है। सुरक्षा कैंपों को विकास कैंप की तरह विकसित कर ग्रामीणों तक जनसुविधाएं पहुंचाने का काम भी कर रहे हैं। इससे जनाधार अब सुरक्षा बल के साथ है। नक्सलियों से अपील है कि वे आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटें। -पी. सुंदरराज, आइजीपी बस्तर

इस वर्ष की यह सातवीं बड़ी सफलता-27 मार्च को बीजापुर के चिपुरभट्टी में छह नक्सली ढेर।

-2 अप्रैल को गंगालूर बीजापुर के गंगालूर में 13 नक्सली मारे गए।-16 अप्रैल को अबूझमाड़ के छोटेबेठिया में 29 नक्सली ढेर।

-30 अप्रैल को अबूझमाड़ के टेकमेटा में 10 नक्सली मारे।

-10 मई को बीजापुर के पीडि़या में 12 नक्सली ढेर।

-23 मई अबूझमाड़ के रेकावाही में आठ नक्सली मारे।

-7 जून को अबूझमाड़ के मुंगेडी में पांच नक्सली मारे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।