Move to Jagran APP

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कांपी धरती, अंबिकापुर में 3.3 तीव्रता का भूकंप; किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। जानकारी के मुताबिक सरगुजा जिले के अंबिकापुर के पास रिक्टर पैमाने पर 3.3 तीव्रता का वाला भूकंप दर्ज किया गया। भूकंप आने से लोगों में दहशत फैल गई और लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को दो बजकर पचास मिनट पर भूकंप आया।

By Jagran News Edited By: Abhinav AtreyUpdated: Tue, 26 Dec 2023 04:12 PM (IST)
Hero Image
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में 3.3 तीव्रता का आया भूकंप (फोटो, जागरण)
एएनआई, सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। जानकारी के मुताबिक सरगुजा जिले के अंबिकापुर के पास रिक्टर पैमाने पर 3.3 तीव्रता का वाला भूकंप दर्ज किया गया। भूकंप आने से लोगों में दहशत फैल गई और लोग अपने घरों से बाहर निकल गए।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने जानकारी देते हुए बताया, "मंगलवार को (26 दिसंबर) दो बजकर पचास मिनट पर भूकंप आया, जिसकी गहराई चार किलोमीटर गहरी थी।"

हालांकि, कम तीव्रता वाले इस भूकंप में किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है।

ये भी पढ़ें: CG Police Recruitment 2024: युवाओं की बल्ले-बल्ले, एक जनवरी से शुरू होंगी सशस्त्र बल के लिए सीधी भर्तियां; जानिए सभी डिटेल्स

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।