Chhattisgarh Blast: बेमेतरा में बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट, हादसे में 9 लोगों की मौत; घायलों को रायपुर AIIMS किया गया भर्ती
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में एक बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से इलाके में हड़कंप मच गया। हादसे में 9 लोगों के मारे जाने की खबर है। हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिला प्रशासन की टीम भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। यह पूरी घटना बेमेतरा के बेरला ब्लॉक के ग्राम बोरसी का है।
जागरण न्यूज नेटवर्क, बेमेतरा। Chhattisgarh Blast: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में एक बारूद फैक्ट्री में जोरदार ब्लास्ट हुआ है। इस हादसे में 9 लोगों के मारे जाने की खबर है। हाालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इस जोरदार हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो रखी है। घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम भी घटनास्थल पहुंच गई है। बता दें कि यह पूरी घटना बेमेतरा के बेरला ब्लॉक के ग्राम बोरसी के पास हुई है।
मलबे में कई लोगों के दबे होने की आंशका
जोरदार धमाके के बाद कई लोगों के मलबे में भी दबे होने की आशंका है। घायलों को तुरंत रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही रायपुर और दुर्ग से दमकल वाहन और एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम रवाना हो गई है। रायपुर से एक और दुर्ग से दो दमकल की वाहन घटनास्थल पर पहुंच रही हैं। वहीं रायपुर से एसडीआरएफ की 20 सदस्यीय रेस्क्यू टीम रवाना हो चुकी है।हादसे के वक्त फैक्ट्र में थे 100 से अधिक कर्मी
बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बारूद फैक्ट्री में करीब 100 लोग कर्मचारी मौजूद थे। फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से पूरा इलाका दहर उठा। काले धुएं का गुबार आसमान में उठता दिखा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।