छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सामाजिक भवनों के लिए 14 समाजों को दी जमीन की सौगात
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तर दशहरा पर्व के प्रमुख रस्मों में से एक मुरिया दरबार में शामिल होने के लिए आज जगदलपुर पहुंचे हैं। यहां आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने 14 विभिन्न समाजों को सामाजिक भवनों के निर्माण के लिए भूमि की सौगात दी।
By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Fri, 07 Oct 2022 04:17 PM (IST)
रायपुर, जागरण आनलाइन डेस्क। विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा पर्व के प्रमुख रस्मों में से एक मुरिया दरबार में शामिल होने जगदलपुर पहुंचे राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 14 विभिन्न समाजों को सामाजिक भवनों के निर्माण के लिए भूमि की सौगात दी।
टॉउन क्लब मैदान में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने बढ़ाई समाज, कायस्थ समाज, घसिया समाज, नाई समाज, कलार समाज, यादव समाज, विश्वकर्मा समाज, राजपूत क्षत्रिय समाज, सुंडी समाज, उरांव (कुडुख) समाज, साहू समाज, मुंडा समाज पोटानार व सौतनार और भतरा समाज के सामाजिक भवनों के निर्माण के लिए पट्टा प्रदान किया।
सामाजिक भवनों से होगा समाज का उत्थान: सीएम बघेल
मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज को भवनों का मालिकाना हक, पट्टा मिलने से सामाजिक कार्यों सहित अपने समाज के उन्नति और विकास में भवनों का उपयोग करेंगे। उन्होंने पट्टा वितरण के लिए समाज के साथ-साथ जिला प्रशासन के राजस्व विभाग को बधाई और शुभकामनाएं दीं।कार्यक्रम में एप की भी हुई लान्चिंग
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बस्तर जिले के 437 ग्राम पंचायतों में प्रशासनिक सुविधाओं के लिए ग्रामीण सचिवालय का शुभारंभ किया। साथ ही टीबी मुक्त्त बस्तर अभियान के लिए निःक्षय बस्तर का भी शुभारंभ किया।
इसके अलावा, स्कूलों की मॉनिटरिंग के लिए विद्या जतन एप को लांच किया। मुख्यमंत्री के समक्ष जिले के 108 ग्रामों में फ्री वाई फाई सेवा के लिए जिला प्रशासन और बी एस एन एल के मध्य एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया।
बस्तर दशहरा में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री बघेल, करोड़ों रुपये के 89 परियोजनाओं का किया लोकार्पण
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।