Move to Jagran APP

Chhattisgarh News: सीएम भूपेश बघेल 30 अगस्त को करेंगे बेरोजगारी भत्ते के तहत 34.55 करोड़ रुपये ट्रांसफर

Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) 30 अगस्त को मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में एक लाख 29 हजार 886 युवाओं को बेरोजगारी भत्ते के तहत 34 करोड़ 55 लाख 65 हजार रूपए की राशि वितरित करेंगे। इसके साथ ही वे आईटीआई में प्रशिक्षण अधिकारी पद के लिए चयनित 84 अधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे।

By Jagran NewsEdited By: Mohd FaisalUpdated: Tue, 29 Aug 2023 09:07 PM (IST)
Hero Image
Chhattisgarh News: सीएम भूपेश बघेल 30 अगस्त को करेंगे बेरोजगारी भत्ते के तहत 34.55 करोड़ रुपये ट्रांसफर (फाइल फोटो)
रायपुर, ऑनलाइन डेस्क। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 30 अगस्त को मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में एक लाख 29 हजार 886 युवाओं को बेरोजगारी भत्ते के तहत 34 करोड़ 55 लाख 65 हजार रूपए की राशि वितरित करेंगे। इसके साथ ही वे आईटीआई में प्रशिक्षण अधिकारी पद के लिए चयनित 84 अधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे।

112 करोड़ से अधिक राशि हो चुकी है स्थानांतरित

बता दें कि बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत पूर्व में 112 करोड़ 43 लाख 30 हजार रुपए की राशि इस योजना के अंतर्गत युवाओं के खाते में स्थानांतरित की जा चुकी है। अगस्त महीने की राशि 34 करोड़ 55 लाख 65 हजार की राशि शामिल करने पर यह राशि बढ़कर 146 करोड़ 98 लाख 95 हजार रुपए हो जाएगी। 

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 30 अगस्त को एक लाख 29 हजार 886 युवाओं को बेरोजगारी भत्ते के तहत 34 करोड़ 55 लाख 65 हजार रूपए की राशि वितरित करेंगे।

युवाओं को दिया जाएगा कौशल प्रशिक्षण

बेरोजगारी भत्ते के आवेदन के साथ ही युवाओं को कौशल प्रशिक्षण के लिए भी चिन्हांकित किया जा रहा है। जो युवा कौशल प्रशिक्षण चाहते हैं, उन्हें विभिन्न संस्थाओं में प्रशिक्षित किया जा रहा है। 7200 युवाओं का प्रशिक्षण आरंभ हो चुका है। 1782 युवाओं का प्रशिक्षण शीघ्र ही आरंभ हो जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।