CG Elections: कांग्रेस के प्रत्याशियों पर आज लगेगी अंतिम मुहर, बैठक में सीएम बघेल समेत ये बड़े नेता होंगे शामिल
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने की तैयारी कर ली है। 12 अक्टूबर को केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक दिल्ली में होगी। इसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज शामिल होंगे।
By Edited By: Jeet KumarUpdated: Thu, 12 Oct 2023 06:45 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने की तैयारी कर ली है। 12 अक्टूबर को केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक दिल्ली में होगी। इसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज शामिल होंगे। स्क्रीनिंग कमेटी की कई दौर की बैठकें पहले हो चुकी हैं। 90 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए गए हैं।
इन योजनाओं के साथ चुनावी मैदान में उतरी कांग्रेस
कांग्रेस की भूपेश सरकार किसानों की कर्ज माफी, गोधन न्याय योजना से गोबर-गोमूत्र की खरीदी, वनोपज खरीदी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, पुरानी पेंशन योजना, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल, बेरोजगारी भत्ता, बिजली बिल हाफ, राजीव युवा मितान क्लब, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक, हमर लैब, सुराजी गांव योजना, नरवा गरवा घुरवा बाड़ी जैसी योजनाओं के साथ चुनाव मैदान में है, तो भाजपा मोदी सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाकर समर्थन मांग रही है।
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ियावाद से लेकर मतांतरण तक, 10 मुद्दों पर होगी कांग्रेस और भाजपा के बीच चुनावी जंग
इनमें प्रमुख रूप से महिलाओं को 33 आरक्षण, किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सीधे भेजने, उज्ज्वला गैस योजना, आयुष्मान भारत योजना, मोदी गारंटी माडल की सफलताएं आदि शामिल हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।