Move to Jagran APP

Swachh Survekshan: स्वच्छ भारत मिशन में उत्कृष्ट कार्यों के लिए छत्तीसगढ़ को मिले चार राष्ट्रीय पुरस्कार

Chhattisgarh केंद्रीय पेयजल व स्वच्छता मंत्रालय के स्वच्छ सर्वेक्षण-ग्रामीण में ईस्ट जोन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्यों में छत्तीसगढ़ को पहला स्थान मिला है। वहीं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जिलों में ईस्ट जोन में दुर्ग दूसरे और बालोद तीसरे स्थान पर है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Updated: Thu, 22 Sep 2022 09:39 PM (IST)
Hero Image
स्वच्छ भारत मिशन में उत्कृष्ट कार्यों के लिए छत्तीसगढ़ को मिले चार राष्ट्रीय पुरस्कार। फाइल फोटो
रायपुर। Swachh Survekshan: छत्तीसगढ़ के स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) ने अपने उत्कृष्ट कार्यों से फिर पूरे देश में अपना डंका बजाया है। केंद्रीय पेयजल व स्वच्छता मंत्रालय के स्वच्छ सर्वेक्षण-ग्रामीण में ईस्ट जोन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्यों में छत्तीसगढ़ को पहला स्थान मिला है। वहीं, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जिलों में ईस्ट जोन में दुर्ग दूसरे और बालोद तीसरे स्थान पर है। ओडीएफ प्लस पर दीवार लेखन प्रतियोगिता में सेंट्रल जोन में छत्तीसगढ़ को तीसरा स्थान मिला है। प्रदेश को इन उपलब्धियों के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु स्वच्छ भारत दिवस पर नई दिल्ली के विज्ञान भवन में दो अक्टूबर को आयोजित समारोह में पुरस्कृत करेंगी।

छत्तीसगढ़ देश के सबसे साफ-सुथरे राज्यों में शुमार रहेगाः भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने इन पुरस्कारों के लिए स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की राज्य टीम को बधाई दी है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ स्वच्छ भारत मिशन में हर साल अच्छा काम कर रहा है। उनके मुताबिक, इन अच्छे कामों की बदौलत प्रदेश को प्रतिवर्ष शीर्ष पुरस्कार प्राप्त हो रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि राज्य की स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) टीम अपने अच्छे कार्यों को आगे भी जारी रखेगी। इस मौके पर सीएम ने कहा कि  छत्तीसगढ़ देश के सबसे साफ-सुथरे राज्यों में शुमार रहेगा। 

  • स्वच्छ भारत दिवस पर नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में राज्य को मिलेगा पुरस्कार
  • स्वच्छ सर्वेक्षण-ग्रामीण में ईस्ट जोन में छत्तीसगढ़ पहले स्थान पर
  • स्वच्छ सर्वेक्षण-ग्रामीण में ईस्ट जोन में दुर्ग जिला दूसरे और बालोद तीसरे स्थान पर
  • ओडीएफ प्लस पर दीवार लेखन प्रतियोगिता में सेंट्रल जोन में छत्तीसगढ़ को तीसरा पुरस्कार
  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की राज्य टीम को दी बधाई
  • कहा-छत्तीसगढ़ स्वच्छ भारत मिशन में हर साल कर रहा है अच्छा काम
  • छत्तीसगढ़ देश के सबसे साफ-सुथरे राज्यों में शुमार रहेगा।

यह भी पढ़ेंः ...और इस तरह मुस्कान और उनके पिता के चेहरे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिखेर दी खुश

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।