Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Chhattisgarh: दंतेवाड़ा में प्रशिक्षण केंद्र पर गिरी बिजली, सीआरपीएफ के दो जवानों की मौत

Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एक नक्सल विरोधी प्रशिक्षण केंद्र पर आसमानी आफत आकर गिरी जिसने दो जवानों की जान ले ली। यहां पर आकाशीय बिजली गिरने से दो सीआरपीएफ के जवान - कांस्टेबल महेंद्र कुमार व एस. शहुअट आलम बलिदान हो गए। महेंद्र कुमार उप्र के प्रयागराज और शहुअट आलम झारखंड के साहिबगंज के रहने वाले थे।

By Jagran News Edited By: Sachin Pandey Updated: Sat, 07 Sep 2024 02:00 AM (IST)
Hero Image
नक्सल विरोधी प्रशिक्षण केंद्र परिसर में शुक्रवार दोपहर तीन बजे आकाशीय बिजली गिरी। (File Image)

जेएनएन, दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के बारसूर में संचालित नक्सल विरोधी प्रशिक्षण केंद्र पर शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो जवान बलिदान हो गए।

जानकारी के मुताबिक, नक्सल विरोधी प्रशिक्षण केंद्र परिसर में दोपहर तीन बजे आकाशीय बिजली गिरी। इससे प्रशिक्षण के दौरान कांस्टेबल महेंद्र कुमार व एस. शहुअट आलम घायल हो गए। दोनों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

बीजापुर में भी हुई थी एक जवान की मौत

महेंद्र कुमार उप्र के प्रयागराज और शहुअट आलम झारखंड के साहिबगंज के रहने वाले थे। वे सीआरपीएफ 111वीं बटालियन में पदस्थ थे। दो दिन पहले पड़ोसी जिले बीजापुर में भी गश्त के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक सीआरपीएफ जवान बलिदान हुआ था।