Chhattisgarh News: एक लाख का इनामी नक्सली कमांडर ने किया समर्पण, सर्चिंग ऑपरेशन में तीन गिरफ्तार
नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बल के जवानों द्वारा लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसमें उन्हें काफी हद तक सफलता मिल रही है। सर्चिंग के दौरान सोमवार को तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया जो कई घटनाओं में शामिल रहे हैं। वहीं एक लाख का इनामी मिलिशिया कमांडर ने आत्म समर्पण किया है। पिछले 15 सालों से सक्रिय कमांडर नागूल नागेश पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।
जागरण न्यूज नेटवर्क, सुकमा। नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बल के जवानों द्वारा लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसमें उन्हें काफी हद तक सफलता मिल रही है। सर्चिंग के दौरान सोमवार को तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया जो कई घटनाओं में शामिल रहे हैं। वहीं, एक लाख का इनामी मिलिशिया कमांडर ने आत्म समर्पण किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नक्सल संगठन में पिछले 15 सालों से सक्रिय मिलिशिया कमांडर नागूल नागेश पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। नागेश ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर आत्म समर्पण कर दिया। उसने पूना नर्कोम अभियान व शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया है।
नागूल नागेष पर 16 मामले दर्ज
नागूल नागेष पर करीब एक दर्जन से ज्यादा मामलों में 16 अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। आत्मसर्पित नक्सली को प्रोत्साहन राशि दी गई और पुनर्वास नीति का लाभ दिया जाएगा। तीन नक्सली गिरफ्तार जिले के जगरगुड़ा थानाक्षेत्र में 17 दिसंबर 2023 को पुलिस पार्टी पर हमला किया था, जिसमें एक जवान शहीद हो गया था। इस घटना में शामिल तीन नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया गया।जवानों को आता देख संदिग्धों ने छुपने की कोशिश की
इसके बाद जिला पुलिस, सीआरपीएफ 210 की संयुक्त टीम सर्चिग के लिए पांडूमेटा की पहाड़ी में सर्चिग के लिए रवाना हुई थी। जहां जवानों को आता देख कुछ संदिग्धों ने छुपने की कोशिश की थी, लेकिन जवानों ने घेराबंदी कर तीन संदिग्ध को पकड़ लिया।कई सालों से नक्सल संगठन से जुड़कर काम कर रहे थे
पकड़े गए तीनों संदिग्धों ने अपनी पहचान मड़कम हांदा, मिड़ियम पोदिया, कोरसा धुररवा बताया। तीनों ने बताया कि वो कई सालों से नक्सल संगठन से जुड़कर काम कर रहे थे। इसके बाद तीनों को पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया।ये भी पढ़ें: CG News: सहायक प्राध्यपकों की नियुक्ति प्रक्रिया में गड़बड़ी, रोकी गई भर्ती प्रक्रिया; कुलपति और मंत्री आए आमने सामने
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।