Move to Jagran APP

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के विकास में जुड़ेंगे चार चांद, जशपुर-कुनकुरी समेत आज इन जिलों को करोड़ों रुपयों की सौगात देंगे CM साय

Chhattisgarh News मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जशपुर विधानसभा में 56 करोड़ 98 लाख रूपए की लागत के 45 कार्याें कुनकुरी विधानसभा के 40 करोड़ 50 लाख रूपए की लागत के कुल 102 कार्याें और पत्थलगांव विधानसभा के 13 करोड़ 50 लाख रूपए की लागत के कुल 35 कार्याें का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। इसके साथ ही वह अलग-अलग जगहों पर कई भूमिपूजन करेंगे।

By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Thu, 28 Dec 2023 06:30 AM (IST)
Hero Image
Chhattisgarh: जशपुर विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए का होगा भूमिपूजन
ऑनलाइन डेस्क, रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 28 दिसंबर यानी आज जशपुर के रणजीता स्टेडियम में आयोजित ‘जशपुरिया माटी अटल सुशासन समारोह’ में शामिल होंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय जशपुर जिले में 110 करोड़ 99 लाख रुपए से अधिक लागत के कुल 182 कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। इसमें 32 करोड़ 64 लाख रूपए की लागत के 53 कार्यों का लोकार्पण और 78 करोड़ 34 लाख रूपए की लागत के 129 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र की विधायक गोमती साय करेंगी।

जशपुर विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए का होगा भूमिपूजन

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जशपुर विधानसभा में 56 करोड़ 98 लाख रूपए की लागत के 45 कार्याें, कुनकुरी विधानसभा के 40 करोड़ 50 लाख रूपए की लागत के कुल 102 कार्याें और पत्थलगांव विधानसभा के 13 करोड़ 50 लाख रूपए की लागत के कुल 35 कार्याें का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। साय जशपुर में सौरभ सागर महाराज द्वार का लोकार्पण करेंगे। स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। साथ ही साय कुनकुरी में पुराना पेट्रोल पंप से डुगडुगिया तक आयोजित रोड शो में भी शामिल होंगे।

सीएम 12 कार्यों का करेंगे भूमिपूजन

मुख्यमंत्री जशपुर विधानसभा में जिन प्रमुख कार्याें का भूमिपूजन करेंगे, उनमें 15 करोड़ 15 लाख रूपए की लागत से जशपुर के खुड़िया रानी कैलाश गुफा पर 12 किलोमीटर पक्की सड़क का निर्माण, 6.74 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाला गौरवपथ, 3.52 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले मिनी इंडोर स्टेडियम, मनोरा और सन्ना में पृथक-पृथक बनने वाला शासकीय नवीन महाविद्यालय का भवन शामिल है। प्रत्येक महाविद्यालय भवन का निर्माण 4.65 करोड़ रूपए की लागत से किया जाएगा। मुख्यमंत्री कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र में 23 करोड़ 88 लाख रूपए की लागत से जल जीवन मिशन के तहत 66 एकल जल प्रदाय योजना और पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र में 5 करोड़ 28 लाख रूपए की लागत से जल जीवन मिशन के तहत एकल जल प्रदाय योजना के 12 कार्याें का भूमिपूजन करेंगे।

करोड़ो रुपए का करेंगे लोकार्पण

इसी तरह मुख्यमंत्री साय जिन प्रमुख कार्याें का लोकार्पण करेंगे, उनमें नगर पालिका जशपुर में 7.38 करोड़ रूपए की लागत से सौर सुजला योजना के तहत सोलर पंप की स्थापना, जशपुर में 1.40 करोड़ रूपए की लगात से निर्मित सद्भाव मंडप, 52.80 लाख रूपए की लागत से जिला चिकित्सालय जशपुर में स्थापित हमर लैब, कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र में 4.94 करोड़ रूपए की लागत से सौर सुजला योजना के तहत स्थापित सोलर पंप, कुनकुरी में 2.83 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित इंडोर स्टेडियम, पत्थलगांव में 4.73 करोड़ रूपए की लागत से सौर सुजला योजना के तहत सोलर पंप स्थापना के कार्य शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: मतदाता सूची सुधार को लेकर राजनीतिक दलों की हुई बैठक, 6 जनवरी को होगा प्रारंभिक प्रकाशन

यह भी पढें- CG Politics: मंत्रिमंडल का बंटवारा नहीं होने से दोतरफा घिरे मुख्यमंत्री, रमन कैबिनेट के पूर्व मंत्री बाहर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।