Move to Jagran APP

Chhattisgarh: गुप्त सूचना के आधार पर चलाया गया सर्च ऑपरेशन, मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर; कई हथियार जब्त

छत्तीसगढ़ के धमतरी में हुए एनकाउंटर में एक नक्सली को ढेर कर दिया गया है। जवानों ने मौके से नक्सली का शव भी बरामद कर लिया है। अब तक मारे गए नक्सली की पहचान नहीं हुई है। एसपी ने बताया कि नक्सली के पास से दो हथियार और कई अन्य चीजें भी जब्त कर लिए हैं। गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया था।

By AgencyEdited By: Shalini KumariUpdated: Mon, 28 Aug 2023 04:20 PM (IST)
Hero Image
सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को किया ढेर
छत्तीसगढ़, एजेंसी। छत्तीसगढ़ के धमतरी में रविवार को सुरक्षाकर्मी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक नक्सली मारा गया है। जवानों ने मौके से नक्सली का शव भी बरामद कर लिया है। हालांकि, अभी तक मारे गए नक्सली की पहचान नहीं हुई है।

नक्सली के पास से कई चीजें बरामद

एसपी प्रशांत ठाकुर ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, "जंगल में कुछ नक्सलियों के छिपे होने की सूचना पर सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन चलाया। ऑपरेशन के दौरान एक नक्सली मारा गया। हमने दो हथियार और कई अन्य चीजें भी जब्त कर लिए हैं।"

गुप्त ऑपरेशन के आधार पर चलाया ऑपरेशन

जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा बलों को गुप्त सूचना मिली कि जंगल में कुछ नक्सली मौजूद हैं। इसके बाद सुरक्षा बलों ने योजना बनाई और घात लगाकर जंगल में छुप गए। फिर कुछ देर बाद मौका पाते ही नक्सलियों पर हमले शुरू हो गए। इस दौरान एक नक्सली मारा गया और उसके पास से कुछ हथियार और अन्य चीजें बरामद की गई।

नक्सली को गिरफ्तार कर भेजा जेल

वहीं, दूसरी ओर दंतेवाड़ा में जवानों ने विस्फोटक के साथ एक नक्सली को गिरफ्तार किया है। इसके पास से जवानों को 80 तीर, बम, जिलेटिन समेत अन्य विस्फोटक बरामद किया गया। सुरक्षा बलों ने उसे नक्सली न्यायालय में पेश किया और फिर जेल भेज दिया है।   

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।