Chhattisgarh Politics: आज रायगढ़ में होगा मुख्यमंत्री साय का रोड शो, अग्रोहा धाम के लोकार्पण कार्यक्रम में होंगे शामिल
CM साय अग्रोहा धाम के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात रायगढ़ के होटल ट्रिनिटी ग्रैंड में पत्रकारों एवं वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम रायगढ़ सर्किट हाउस में करेंगे। वो जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे। वहीं दूसरी ओर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता ने अंत्योदय राशन कार्डधारकों को निशुल्क चावल दिए जाने को क्रांतिकारी निर्णय बताया है।
राज्य ब्यूरो, रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बुधवार को रायगढ़ जिला मुख्यालय में आयोजित रोड-शो और अग्रोहा धाम के लोकार्पण समारोह में शामिल होंगे।मुख्यमंत्री विवेकानंद एयरपोर्ट से विशेष विमान से दोपहर दो बजे रवाना होकर 2.40 बजे जिंदल एयरस्ट्रीप रायगढ़ पहुंचेंगे।
जनप्रतिनिधियों से भी मिलेंगे
सीएम अपरान्ह तीन बजे रायगढ़ के कबीर चौक पहुंचेंगे। यहां मुख्यमंत्री रोड-शो कार्यक्रम में शामिल होने के साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री शाम 5.45 बजे से लेकर 7.45 बजे तक अग्रोहा धाम के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात रायगढ़ के होटल ट्रिनिटी ग्रैंड में पत्रकारों एवं वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम रायगढ़ सर्किट हाउस में करेंगे।
मुफ्त चावल देना क्रांतिकारी कदम
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता ने ''''अंत्योदय'''' राशन कार्डधारकों को निशुल्क चावल दिए जाने को क्रांतिकारी निर्णय बताया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सत्ता संभालते ही भाजपा की सरकार लगातार क्रांतिकारी निर्णय लेकर गरीब कल्याण व सुशासन स्थापित करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है।सरकार ने यह निर्णय लेकर अब गरीबों का पेट भरने की चिंता पूरी तरह से अपने जिम्मे ले ली है। पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने गरीब परिवारों को भूखे पेट नहीं सोने देने का जो संकल्प धरातल पर उतारा था, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उसी संकल्प को एक नया आयाम देकर अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति की चिंता की है।
यह भी पढ़ेंः Pakistan: चुनाव से पहले इमरान खान को एक और झटका, 15 दिनों की हिरासत में भेजे गए पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी