Move to Jagran APP

CM बघेल ने साधा निशाना, कहा; 'छापेमारी और जेल जाने से डरने वाले नहीं, राजनीतिक उद्देश्य से आतंक फैला रही ईडी'

Chhatisgarh Latest News छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने करीबियों के खिलाफ ईडी से लेकर इनकम टैक्स के छापे को राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित बताया है। बघेल ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ में भाजपा प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़ रहे बल्कि उनकी जगह जांच एजेंसियां चुनाव लड़ रही हैं। ऐसे में अदालतों को इसे रोकने की अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।

By Jagran NewsEdited By: Prince SharmaUpdated: Fri, 25 Aug 2023 08:07 AM (IST)
Hero Image
CM बघेल ने साधा निशाना, कहा; 'छापेमारी और जेल जाने से डरने वाले नहीं
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने करीबियों के खिलाफ ईडी से लेकर इनकम टैक्स के छापे को राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित बताया है। आरोप लगाया है कि चुनाव मैदान में भाजपा की कमजोर हालत को देखते हुए केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का बेजा इस्तेमाल कर डराने-धमकाने की कोशिश कर रही है।

भाजपा प्रत्याशी नहीं एजेंसिया लड़ रहीं चुनाव

लेकिन, हम इनकी धमकियों व छापेमारी से डरने वाले नहीं हैं। न ही हम जेल जाने से डरने वाले हैं। बघेल ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ में भाजपा प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़ रहे बल्कि उनकी जगह जांच एजेंसियां चुनाव लड़ रही हैं। ऐसे में अदालतों को इसे रोकने की अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।

रायपुर में पिछले दो दिन से अपने राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा समेत कई अन्य अधिकारियों पर छापेमारी की कार्रवाई के बाद दिल्ली पहुंचे बघेल ने कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कान्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में ईडी के 200 से अधिक छापे डाले गए हैं, लेकिन कुछ नहीं मिला है। अब वह हमारे लोगों, अधिकारियों के अलावा कारोबारियों के यहां बिना जरूरी वारंट छापे मार रहे हैं।

राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा ने लूट और डकैती करार दिया

ईडी की कार्रवाई को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा ने लूट और डकैती करार दिया है। कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में आयोजित पत्रकार-वार्ता में वर्मा ने कहा कि ईडी के अधिकारियों ने उनके घर से जेवर जब्त किए। सभी जेवर के बिल उपलब्ध कराने के बाद भी यह कार्रवाई की गई। यह डकैती है, क्योंकि डकैत किसी की संपत्ति पर कब्जा करता है, लेकिन कारण नहीं बताता है।

कांग्रेस और मुख्यमंत्री के पक्ष में काम करने वालों को बनाया जा रहा निशाना

इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हर विरोधी पर बुलडोजर चलाना चाहते हैं। वर्मा ने मोदी और शाह को तानाशाह बताया। उन्होंने कहा कि मोदी-शाह ने स्वीकार कर लिया है कि छत्तीसगढ़ में बुरी तरह चुनाव हार रहे हैं, तो चुनाव को प्रभावित करने के लिए ईडी का सहारा ले रहे हैं। कांग्रेस और मुख्यमंत्री के पक्ष में काम करने वालों को निशाना बनाया जा रहा है।

प्रधानमंत्री तानाशाह हैं और वह हर उस व्यक्ति पर बुलडोजर चला रहे हैं, जो उनके खिलाफ बोलता है। वह हर उस व्यक्ति को चोट पहुंचाना चाहते हैं, जो भूपेश बघेल के लिए काम कर रहा है। वर्मा ने कहा कि पिछले चुनाव में भी मुझे फर्जी सीडी के मामले में 62 दिन जेल में रखा गया था।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।