डॉ खूबचंद बघेल की जयंती पर CM भूपेश ने किया उन्हें नमन, बोले- अपने विचारों से उन्होंने छत्तीसगढ़ को दी नई दिशा
साहित्यकार और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ. खूबचंद बघेल की जयंती पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें याद किया। भूपेश बघेल ने आगे कहाउन्होंने अपना पूरा जीवन छत्तीसगढ़ के हितचिंतन में लगा दिया। खूबचंद जी ने अपने विचार मूल्यों से छत्तीसगढ़ को एक नई दिशा दी। समाज सुधारक संवेदनशील साहित्यकार और कुशल चिकित्सक के रूप में उन्होंने ख्याति अर्जित की।
By Jagran NewsEdited By: Piyush KumarUpdated: Wed, 19 Jul 2023 07:32 AM (IST)
रायपुर, जेएनएन। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और साहित्यकार डॉ खूबचंद बघेल की जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनको नमन करते हुए कहा कि वे छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के प्रथम स्वप्नदृष्टा के रूप में जाने जाते हैं। डॉ. खूबचंद बघेल की जयंती 19 जुलाई को मनाई जाती है।
डॉ. बघेल का छत्तीसगढ़ के लिए योगदान को याद करते हुए सीएम भूपेश ने कहा कि खूबचंद जी किसान-मजदूर हितैषी और रचनात्मक गतिविधियों से जुड़कर जीवन के अंतिम समय तक छत्तीसगढ़ की सेवा करते रहे।
सीएम भूपेश बघेल ने आगे कहा कि उन्होंने अपना पूरा जीवन छत्तीसगढ़ के हितचिंतन में लगा दिया। खूबचंद जी ने अपने विचार मूल्यों से छत्तीसगढ़ को एक नई दिशा दी, जिससे हमारा राज्य आज भी प्रेरणा ले रहा है। समाज सुधारक, संवेदनशील साहित्यकार और कुशल चिकित्सक के रूप में उन्होंने समाज के लिए बेहतरीन कार्य किया। साहित्य सृजन, लोकमंचीय प्रस्तुति तथा बोल-चाल में वे छत्तीसगढ़ी के पक्षधर थे। वे छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के प्रथम स्वप्नदृष्टा के रूप में भी जाने जाते हैं।
उन्होंने युवाओं को स्वाधीनता संग्राम से जोड़ा: सीएम
स्वाधीनता संग्राम में उनकी भूमिका पर प्रकाश डालते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि अध्ययन के दौरान ही डॉ. साहब राष्ट्रीय विचारधारा से प्रभावित होकर राष्ट्रीय आंदोलन में सक्रिय भागीदारी करने लगे। महात्मा गांधी से प्रभावित होकर उन्होंने गांव-गांव घूमकर सैकड़ों युवाओं को स्वदेशी आंदोलन से प्रेरित किया और स्वाधीनता संग्राम से उन्हें जोड़ा। सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ उनके द्वारा लिखे नाटकों ने भी जनमानस पर गहरा प्रभाव डाला। इससे युवाओं को आजादी पाने की प्रेरणा मिली। मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. खूबचंद बघेल का व्यक्तित्व और कृतित्व हमें हमेशा अच्छा करने के लिए प्रेरित करता रहेगा।
डॉ. बघेल की स्मृति और सम्मान में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कृषि के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धि और अनुसंधान कार्य को प्रोत्साहित करने के लिए हर साल राज्य स्तरीय सम्मान दिया जाता है।
राज्य के सभी नागरिकों को निःशुल्क एवं बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने एक जनवरी 2020 से डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना प्रारम्भ की गई है। प्रदेश के 69 लाख परिवार इस योजना के दायरे में हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।