Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी पर जमकर बरसे कांग्रेस नेता भूपेश बघेल, बोले- 10 बार जन्म लेकर भी वो नेहरू नहीं बन सकते
लोकसभा चुनाव के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर हावी हैं। पीएम मोदी द्वारा दिए गए कई बयानों को लेकर माहौल गर्म है। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। बघेल ने कहा कि आजकल पीएम कुछ भी कह देते हैं। उन्होंने हमारे घोषणापत्र को मुस्लिम लीग मंगलसूत्र मटन मछली और भैंस का एजेंडा बताकर शुरुआत की थी।
एएनआई, रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा कि आजकल पीएम कुछ भी कह देते हैं। उन्होंने हमारे घोषणापत्र को मुस्लिम लीग, मंगलसूत्र, मटन, मछली और भैंस का एजेंडा बताकर शुरुआत की थी।
#WATCH | Former Chhattisgarh CM & Congress leader Bhupesh Baghel says, "Nowadays, the PM says anything he wants. He started by calling our manifesto an agenda of the Muslim League, Mangalsutra, mutton, fish, and buffalo... Now he is saying that the Parmatma has sent him, which… pic.twitter.com/KQt47pBbpa
— ANI (@ANI) May 27, 2024
अब वह कह रहे हैं कि उन्हें परमात्मा ने भेजा है, इसका मतलब है कि वह कोई सामान्य इंसान नहीं हैं। इससे पता चलता है कि वह मानसिक रूप से अस्थिर है।
राहुल गांधी उस नेता के पोते हैं जिन्होंने पाकिस्तान के दो टुकड़े किए लेकिन मोदी जी बिरयानी खाने के लिए पाकिस्तान चले गए। पीएम मोदी नेहरू को बदनाम करके जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वह नेहरू के पैरों की धूल भी नहीं हैं। 10 बार जन्म लेने पर भी वह नेहरू नहीं बन सकते हैं।
यह भी पढ़ें- 'धार्मिक ग्रंथों को खत्म करना चाहती हैं ममता बनर्जी', CM के प्रचार भाषण पर भाजपा के अमित मालवीय का पलटवार
यह भी पढ़ें- Bengaluru Rave Party: तेलुगु अभिनेत्री हेमा ने कर्नाटक पुलिस के सामने पेश होने के लिए मांगा समय, रेव पार्टी से जुड़ा है मामला
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।