Move to Jagran APP

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की 27 विधानसभा सीट पर संकट, आरक्षण में कटौती के बाद आदिवासी वोटरों को मनाने की कोशिश

छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने 50 फीसदी से ज्यादा आरक्षण के प्रावधान को खत्म कर दिया है। इसके बाद राज्य में सियासी पारा चढ़ गया है। एक तरफ जहां भाजपा इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेरने में जुटी है तो कांग्रेस ने अपनी 27 सीटें बचाने में लगी है।

By Jagran NewsEdited By: Aditi ChoudharyUpdated: Wed, 05 Oct 2022 04:49 PM (IST)
Hero Image
आरक्षण में कटौती के बाद छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की 27 विधानसभा सीट पर संकट
रायपुर, जागरण नेटवर्क। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने 50 फीसदी से ज्यादा आरक्षण के प्रावधान को खत्म कर दिया है। इसके बाद राज्य में सियासी पारा चढ़ गया है। एक तरफ जहां भाजपा इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेरने में जुटी है, तो वहीं कांग्रेस ने राज्य में अपनी 27 विधानसभा सीटों को बचाने की कोशिश शुरू कर दी है।

बता दें कि हाई कोर्ट के फैसले के बाद आदिवासी वर्ग के आरक्षण में कटौती हो गई है। कटौती के लिए एक ओर जहां आदिवासी समाज जगह-जगह धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, तो कांग्रेस उन्हें मनाने में जुटी है। छत्तीसगढ़ में आदिवाासी वोटर और विधायकों के दम पर सरकार बनती और टूटती है। कांग्रेस के 15 साल के सत्ता के वनवास को दूर करने में भी आदिवासी विधायकों की अहम भूमिका थी। प्रदेश में आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित 29 में से 27 सीट पर कांग्रेस को जीत मिली। भाजपा के सिर्फ दो आदिवासी विधायक जीत पाए।

कांग्रेस और भाजपा में आरोप-प्रत्यारोप जारी

प्रदेश में अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 29 विधानसभा सीट है, जिसमें से 27 पर कांग्रेस विधायक हैं। अब आदिवासी खेमे के नाराज होने के बाद कांग्रेस को इन सीटों को खोने का डर सता रहा है। एक साल बाद यहां विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में कांग्रेस के नेता आदिवासी क्षेत्रों में जनता के बीच पहुंचकर आरक्षण कटौती के लिए पूर्ववर्ती भाजपा सरकार को जिम्मेदार बता रहे हैं। वहीं, भाजपा का कहना है कि कांग्रेस ने आरक्षण के मुद्दे पर कोर्ट में ठीक से पैरवी नहीं की। अब राज्य सरकार आरक्षण बहाल करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट की शरण में है।

यह भी पढ़ें- Ravan Dahan 2022: दिल्ली-NCR में इन जगहों पर देख सकते हैं भव्य रावण दहन, दिग्गज हस्तियां भी करेंगे शिरकत

यह है आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित सीट

प्रदेश में आदिवासी वर्ग के लिए सरगुजा की भरतपुर सोनहत, प्रतापपुर, बलरामपुर, सामरी, लुंड्रा, सीतापुर, जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव की सीट आरक्षित है। इसके साथ ही लैलूंगा, धर्मजयगढ़, रामपुर, पाली तानाखार, मरवाही, बिंद्रानवागढ़, सिहावा, डौंडी लोहारा और मोहला मानपुर सीट है। बस्तर की भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा सीट आरक्षित है।

यह भी पढ़ें- CG News: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा निर्णय, राज्य अलंकरण श्रेणी में दिए जायेंगे तीन नए पुरस्कार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।