वाट्सएप पर शादी का कार्ड सेंड कर मेहनत की कमाई उड़ा रहे साइबर ठग, APK फाइल डाउनलोड करते ही हो जाता है खेला
पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने बताया कि हालिया दिनों में साइबर ठगों द्वारा वाट्सएप पर बैंक या आधार अपडेट शादी का निमंत्रण अथवा किसी योजना के नाम पर एपीके फाइल का लिंक भेजा जा रहा हैं एपीके फाइल को डाउनलोड करने की लिंक पर क्लिक करते ही मोबाइल फोन हैक हो जाता है जिससे ठग फोन के कैमरा माइक्रोफोन जीपीएस मैसेज और ओटीपी तक पहुंच जाते हैं।
जेएनएन, अंबिकापुर। साइबर ठगों द्वारा अब वाट्सएप के माध्यम से एपीके फाइल भेजकर निजी सुरक्षा मे सेंध लगाई जा रही है। एपीके फाइल डाउनलोड करने वाले उपयोगकर्ता का मोबाइल हैक कर साइबर ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।
नए-नए तरीके खोज रहे साइबर ठग
डिजिटल अरेस्ट जैसी फर्जी प्रक्रियाओं के माध्यम स साइबर ठग नागरिकों को अपने जाल में फंसाकर ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। साइबर ठगी के तरीकों और उनसे बचाव पर आम नागरिकों को सतर्क रहने एवं साइबर ठगी से बचने के विभिन्न सुरक्षात्मक उपाय पर पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने जानकारी साझा की है।
पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने बताया कि हालिया दिनों में साइबर ठगों द्वारा वाट्सएप पर बैंक या आधार अपडेट, शादी का निमंत्रण अथवा किसी योजना के नाम पर एपीके फाइल का लिंक भेजा जा रहा हैं, एपीके फाइल को डाउनलोड करने की लिंक पर क्लिक करते ही मोबाइल फोन हैक हो जाता है, जिससे ठग फोन के कैमरा, माइक्रोफोन, जीपीएस, मैसेज और ओटीपी तक पहुंच जाते हैं। साइबर ठगों द्वारा ऐसे फाइल वाट्सएप पर किसी अज्ञात नंबर अथवा ग्रुप में इन एप को भेजा जा रहा है।
एपीके फाइल को डाउनलोड करने पर मोबाइल को हैक हो जाता है
ठगों द्वारा भेजी गई एपीके फाइल को डाउनलोड करने पर वे आपके मोबाइल को हैक कर लेते हैं। इससे ठग मोबाइल का पूरा एक्सेस पा जाते हैं और आपकी निजी जानकारियां जैसे बैंक डिटेल्स, ओटीपी आदि निजी जानकारियां आसानी से प्राप्त कर सकते है। सबसे पहले ठग एपीके फ़ाइल,लिंक के माध्यम से वाटसएप को हैक करते हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।भूलकर भी डाउनलोड न करें फर्जी फाइल
वाट्सएप हैक हो जाने पर, आपके द्वारा जुड़े सभी ग्रुप्स में यह फाइल भेजी जाती है, जिससे एक चैन बनती है और ज्यादा से ज्यादा लोगों के फोन को निशाना बनाया जाता है। यदि आपके वाटसएप या किसी अंजान ग्रुप में बैंक या आधार अपडेट के नाम पर कोई एपीके फाइल आती है, तो उसे भूलकर भी डाउनलोड न करें। ऐसा करने पर साइबर ठग आपकी सारी निजी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।ये सावधानियां जरूरी
- फोन की आटोमैटिक डाउनलोड बंद रखें, फोन में आटोमेटिक डाउनलोड का विकल्प बंद कर दें।
- किसी अनजान लिंक को खोलने से बचें।
- अपने वाटसएप को हमेशा टू- स्टेप वेरिफिकेशन पर रखें।
- यदि गलती से डाउनलोड हो जाए तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें।