Whatsapp Banking से घर बैठे ही खुलवा सकते हैं Demat Account, होटल-बस-फ्लाइट बुकिंग की भी सुविधा
राष्ट्रीयकृत बैंकों में भी निजी बैंकों की तरह व्हाट्सएप बैंकिंग सुविधा दी जा रही है। इसके जरिए आप डीमैट अकाउंट के साथ-साथ होटल बस व फ्लाइट आदि बुक कर सकते हैं। बैंक ग्राहकों में आनलाइन जागरूकता लाने के लिए अब राष्ट्रीयकृत बैंक भी पूरी तरह से डिजिटल हो रहे हैं।
By Jagran NewsEdited By: Babita KashyapUpdated: Sat, 19 Nov 2022 11:29 AM (IST)
रायपुर, जागरण आनलाइन डेस्क। निजी बैंकों के साथ-साथ अब राष्ट्रीयकृत बैंकों द्वारा भी व्हाट्सएप बैंकिंग (whatsapp banking) शुरू की गई है और इसमें नई सुविधाएं जोड़ी जा रही हैं। नई सुविधाओं के रूप में, उपभोक्ता अब अपना डीमैट खाता (Demat Account) व्हाट्सएप बैंकिंग के साथ-साथ होटल, बस व फ्लाइट आदि बुक कर सकते हैं।
इसके साथ ही आप बिल भुगतान के लिए आवेदन कर सकते हैं और लाकर की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इन सुविधाओं की जानकारी देने के लिए बैंकों की ओर से इन दिनों मैसेज भेजने के साथ-साथ ईमेल भी भेजे जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) की ओर से व्हाट्सएप बैंकिंग में यह नई सुविधा शुरू की गई है। आने वाले दिनों में कई और बैंक इस सुविधा को शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं। बैंक ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा आनलाइन जागरूकता लाने के लिए अब राष्ट्रीयकृत बैंक भी पूरी तरह से डिजिटल हो रहे हैं।
1. ऋण और सावधि जमा के संबंध में पूछताछ2. होटल-बस-उड़ान बुकिंग
3. यूटिलिटी बिल भुगतान4. लॉकर सुविधा, विदेशी मुद्रा सेवा5. डीमैट और ट्रेडिंग खाता खोलना6. वरिष्ठ नागरिकों के लिए बचत योजना और एनपीएस खाता खोलना
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।