Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार पेश हुआ पेपरलेस डिजिटल बजट, ब्रीफकेस पर दिखी भारतमाता और छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर

छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार का पहला बजट ऐतिहासिक रूप से चिर स्मरणीय है। छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार शुक्रवार को पेपरलेस डिजिटल बजट पेश हुआ। वित्त मंत्री ओपी चौधरी प्रदेश का बजट पेश कर रहे हैं। सबसे खास बात यह है कि 20 साल बाद कोई वित्त मंत्री छत्तीसगढ़ का बजट पेश कर रहे हैं और वह भी पेपरलेस।

By Jagran News Edited By: Siddharth ChaurasiyaUpdated: Fri, 09 Feb 2024 01:26 PM (IST)
Hero Image
छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार पेपरलेस डिजिटल बजट पेश किया जाएगा।

जागरण न्यूज नेटवर्क, रायपुर। छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार का पहला बजट ऐतिहासिक रूप से चिर स्मरणीय है। छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार शुक्रवार को पेपरलेस डिजिटल बजट पेश हुआ। वित्त मंत्री ओपी चौधरी प्रदेश का बजट पेश कर रहे हैं। सबसे खास बात यह है कि 20 साल बाद कोई वित्त मंत्री छत्तीसगढ़ का बजट पेश कर रहे हैं, और वह भी पेपरलेस।

इस बार ब्रीफकेस पर पहली बार भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर देखने के मिल रही है। इसके साथ ही बजट ब्रीफकेस में छत्तीसगढ़ के आदिम जनजाति कला की प्रसिद्ध पहचान ‘ढोकरा शिल्प’ की झलक नजर आई। गौरतलब है कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ग्रीस के प्रधानमंत्री को छत्तीसगढ़ की डोकरा कलाकृति भेंट की गई थी जिससे इस कला की पहचान अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंची है।

वित्त विभाग की जिम्मेदारी मिलने के बाद ओपी चौधरी ने अलग-अलग विभाग के मंत्रियों और अफसरों के साथ बैठक की, फिर चर्चा के बाद प्रदेश के बजट तैयार किया है।

यह भी पढ़ें: CG News: 'अपनी पार्टी के नेताओं के साथ पहले करें न्याय', राहुल गांधी की यात्रा पर छत्तीसगढ़ सीएम ने कसा तंज

ओपी चौधरी के बजट ब्रीफकेस में भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी की फोटो है जो यह दर्शा रही हैं कि विकसित भारत निर्माण में छत्तीसगढ़ प्रदेश का योगदान बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा। ब्रीफकेस पर छत्तीसगढ़ शासन का लोगो जिसमें धान की बाली है, यह दर्शाती है कि यह किसान हितैषी सरकार है और किसानों के हित को सदैव प्राथमिकता में रखेगी।

इस ब्रीफकेस में छत्तीसगढ़ के मैप को स्वर्णिम रूप में दर्शाया गया है जो ये बताता है कि सरकार सुशासन के साथ छत्तीसगढ़ के युवा, महिला व किसानों की आय में वृद्धि करने के उद्देश्य के साथ कार्य करेगी और छत्तीसगढ़ राज्य को देश में एक स्वर्णिम राज्य के रूप मे स्थापित करेगी।

इस ब्रीफकेस में अमृतकाल के नींव का बजट लिखा हुआ है जो यह दर्शाता है कि केंद्र की सभी योजनाओं का लाभ प्रदेश की जनता को निरंतर मिलता रहेगा। इसके साथ ही ब्रीफ़केस के पीछे GREAT CG लिखा है जो Guarantee, Reform, Economic Growth, Achievement, Technology, Сарех तथा Good Governance को दर्शाता है।

यह भी पढ़ें: CG News: भाजपा ने धान खरीदी की अंतर राशि के लिए पेश किया प्रावधान, कांग्रेसियों के दुष्प्रचार का दिया मुंहतोड़ जवाब

Live: छत्तीसगढ़ बजट 2024 की प्रमुख घोषणाएं:

  • हमें जनता ने छत्तीसगढ़ की सेवा करने का अवसर दिया है।
  • छत्तीसगढ़ को नई विकास की दिशा में ले जाना हमारा लक्ष्य है।
  • अंधेरों के बीच उजाले का हम लक्ष्य रखते हैं।
  • वित्त मंत्री ने बच्चन जी की पंक्ति के साथ शुरू किया भाषण।
  • पीएम मोदी के नेतृत्व में किए जा रहे काम देख रही है दुनिया।
  • देश नई संकल्प और नई ऊर्जा के साथ बढ़ रहा है।
  • विकास यात्रा का शुक्ल पक्ष शुरू हो गया है।
  • विष्णुदेव सुशासन की शुरुआत हो गई है।
  • 2047 तक कैसे विकसित राज्य बने इसका रोडमेप तैयार करेंगे।
  • यह बजट अमृतकाल के नींव का बजट है।
  • 10 लाख करोड़ जीडीपी करना हमारा लक्ष्य है।
  • 10 लाख करोड़ की जीडीपी तक पहुंचने के लिए 10 स्तंभ तैयार किये हैं।
  • पिछली सरकार में काफी भ्रष्टाचार हुआ। किसानों से लूट की गई है।
  • किसी को 6 रुपये तक नहीं मिला है। युवाओं के साथ भी अन्यया हुआ है।
  • बस्तर पर हमारा फोकर होगा। छत्तीसगढ़ की संस्कृति का विकास करना हमारा लक्ष्य
  • भारत को सूपर पावर बनते हमारी पीढ़ी देख रही है।
  • आज देश अमृतकाल की ओर बढ़ रहा है, लेकिन छत्तीसगढ़ के विकास को ग्रहण लग गया था।
  • भिलाई और आस-पास के इलाकों को विकसित किया गया।
  • दुर्ग में सेंटर ऑफ इंटरफ्रिनोरशिप सेंटर होगी।
  • बीपीओ और केपीओ के लिए आईटी पार्क बनाया जाएगा।
  • विभिन्न विभागों को तकनीकी रूप से मजबूत करने के लिए 266 करोड़ रुपये का प्रावधान।
  • पूंजीगत व्यय को सुनिश्चित करना लक्ष्य, पिछली साल की तुलना में 20 प्रतिशत वृद्धि किया गया।
  • प्राकृतिक संसाधनों का उचित इस्तेमाल करेंगे। इको टूरिजम विकसित करना, 5 शक्तिपीठ की स्थापना होगी।
  • राज्य में निजी निवेश को सुनिश्चित करेंगे। पीपीपी मोड पर प्राइवेट इनवेसेंट को बढ़ावा देंगे।
  • बस्तर और सरगुजा को फोकस करेंगे, आर्थिक विकास करेंगे।
  • छत्तीसगढ़ आर्थिक सहालाकार काउंसिल का होगा गठन
  • साय सरकार का GYAN पर फोकस

    G – गरीब

    Y- युवा

    A – अन्नदाता

    N- नारी

  • 1 मार्च से महिलाओं को महातारी वंदन योजना का लाभ मिलेगा। सालाना 12 हजार रुपये मिलेंगे।
  • शक्ति पीठ के लिए 5 करोड़, राम लला दर्शन योजना के लिए 35 करोड़, युवाओं के उद्यम योजना, स्टेट कैपिटल योजना के लिए 5 करोड़, इनवेंस्ट छत्तीसगढ़ के लिए भी प्रावधान।
  • आवास योजना के लिए दूसरे अनुपूरक में हमने 3800 करोड़ रुपए का प्रावधान किया। अब 8369 करोड़ का प्रावधान अब कर रहे हैं।
  • कृषि उन्नति योजना के लिए 10 हजार करोड़ का प्रावधान। नल जल योजना के लिए 4, 500 करोड़ रुपए का प्रावधान।
  • शक्तिपीठ योजना के लिए 5 करोड़ का प्रावधान। दीनदयाल उपाध्याय भूमि कृषि मजदूर योजना प्रारंभ करने के लिए 500 करोड़ रुपए का प्रावधान।
  • युवाओं के लिए छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना का इसी बजट में प्रावधान। स्टेट कैपिटल योजना के लिए 5 करोड़ रुपए का प्रावधान।
  • कृषि बजट में 33 फीसदी की वृद्धि हुई है, अब इसका कुल 13,438 करोड़ रुपये का प्रावधान हुआ है।
  • कुनकुरी, रामचंद्रपुर, खडग़ांव, शीलफिलि में कृषि और उद्यानिकी महाविद्यालय की स्थापना की जाएगी। दुर्ग और सरगुजा जिले में कृषि यंत्री कार्यालय की स्थापना।
  • बजट में पीएम आवास ग्रामीण के लिए 8369 करोड़, महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना 2088 करोड़, स्व सहायता समूहों के लिए 561 करोड़, कचरा प्रबंधन के लिए 400 करोड़ और मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए 94 करोड़ रुपये का प्रावधान।
  • 14 विकासखंड में नवीन नर्सरी की स्थापना। सिंचाई परियोजनाओं के लिए 300 करोड रुपये का प्रावधान।
लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें