Move to Jagran APP

CG News: छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज होगी बजट पर चर्चा, हंगामे के आसार; एक मार्च तक चलेगा सदन

छत्तीसगढ़ विधानसभा की छठवें दिन की कार्यवाही दो दिन के अंतराल के बाद सोमवार को फिर शुरू होगी। इस दिन बस्तर सरगुजा में आदिवासी विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत कामों को लेकर भी सदन में चर्चा हो सकती है। इसके अलावा नया रायपुर स्मार्ट सिटी और रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड में अपात्र कंपनियों को काम बांटने का मामला सदन में गूंजेगा।

By Jagran NewsEdited By: Jeet KumarUpdated: Mon, 12 Feb 2024 06:15 AM (IST)
Hero Image
छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज होगी बजट पर चर्चा
राज्य ब्यूरो, रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा की छठवें दिन की कार्यवाही दो दिन के अंतराल के बाद सोमवार को फिर शुरू होगी। इस दिन बस्तर, सरगुजा में आदिवासी विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत कामों को लेकर भी सदन में चर्चा हो सकती है।

इसके अलावा नया रायपुर स्मार्ट सिटी और रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड में अपात्र कंपनियों को काम बांटने का मामला सदन में गूंजेगा। वहीं वित्तीय सत्र 2024-25 के बजट पर सामान्य चर्चा भी होगी।

गौरतलब है कि इसके पहले नौ फरवरी को सदन में बजट प्रस्तुत किया गया था। इसके बाद कार्यवाही दो दिन यानी 10 और 11 फरवरी को स्थगित रही है। सोमवार को फिर 11 बजे से कार्यवाही शुरू होगी। सदन एक मार्च तक चलेगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।