Move to Jagran APP

छत्‍तीसगढ़ में इको क्लब चयन प्रतियोगिता का आयोजन, हर जिले से स्कूली बच्चे होंगे शामिल

छत्‍तीसगढ़ में 11 अक्‍टूबर से इको क्‍लब चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बच्‍चों के लिए तमाम तरह की प्रतियोगिओं का आयोजन किया जाएगा और उन्‍हें पर्यावरण से जुड़ी शिक्षा भी प्रदान की जाएगी। इसमें तीन तीन इको क्लब स्कूलों को पुरस्कृत किया जाएगा।

By Arijita SenEdited By: Updated: Mon, 10 Oct 2022 07:30 PM (IST)
Hero Image
छत्‍तीसगढ़ में होगा इको क्‍लब चयन प्रतियोगिता का आयोजन
रायपुर, जागरण आनलाइन डेस्‍क। छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले तीन इको क्लब स्कूलों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके लिये मण्डल द्वारा दो दिवसीय इको बाल मेले एवं सर्वश्रेष्ठ इको क्लब चयन प्रतियोगिता का आयोजन 11 एवं 12 अक्टूबर को अग्रसेन धाम वी.आई.पी. रोड रायपुर में किया जा रहा है।

छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री ने जगदलपुर में सी-मार्ट का किया शुभारंभ, तमाम चीजों की खरीददारी कर कराई बोहनी

स्कूली बच्चों के इस कार्यक्रम का शुभारंभ 11 अक्टूबर को पूर्वान्ह 11 बजे किया जायेगा। इको बाल मेले में राज्य भर से जुटे इको क्लब के बच्चों को न केवल पर्यावरणीय शिक्षा दी जाएगी, बल्कि भाषण, रचनात्मक लेखन, ऑन द स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। 12 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे से पुरस्कार वितरण समारोह आवास एवं पर्यावरण, वन, परिवहन, विधि एवं विधायी कार्य मंत्री मोहम्मद अकबर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित है।

विजेताओं को पुरस्‍कार में मिलेंगी ये चीजें

राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ इको क्लब को प्रथम पुरस्कार के रूप में 15 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार 10 हजार रुपये, तृतीय पुरस्कार 7 हजार रुपये तथा पांच सांत्वना पुरस्कार व ट्रॉफी रखी गयी है।

मण्डल से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम में शामिल प्रत्येक स्कूल द्वारा एक स्टॉल भी लगाया जाएगा, जिसमें विभिन्न पर्यावरणीय विषयों पर स्कूली बच्चें प्रदर्शनी भी लगाएंगे। इस अवसर पर मण्डल द्वारा प्लास्टिक वेस्ट एवं ई-वेस्ट पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

राज्‍य में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आगाज

मालूम हो कि कि इस बीच राज्‍य भर में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आगाज हो चुका है। इसमें युवा से लेकर बुजुर्ग सभी बढ़-चढ़कर हिस्‍सा ले रहे हैं। इसमें मुख्‍य रूप से  पिट्टुल, गिल्ली -डंडा, खो-खो, कबडडी जैसे स्‍थानीय खेलों को शामिल किया गया है, जो गांव-गांव खेले जाते हैं।

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का मकसद मुख्‍य रूप से यहां की संस्‍कृति को आगे बढ़ाना, खेल के प्रति लोगों का उत्‍साह बढ़ाना और नई प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर प्रदान करना है।

छत्‍तीसगढ़: मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कलेक्टर कॉन्फ्रेंस का हुआ आयोजन, कानून-व्यवस्था की होगी गहरी समीक्षा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।