Move to Jagran APP

ED: महादेव एप पर ईडी का शिकंजा, एक दर्जन ठिकानों पर छापेमारी; बरामद दस्तावेजों की जांच-पड़ताल जारी

ईडी ने महादेव बुक एप के आरोपितों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार को रायपुर दुर्ग-भिलाई के एक दर्जन स्थानों पर मारे गए ताबड़तोड़ छापे। ईडी ने भिलाई में करीब पांच ठिकानों पर छापा मारा। महादेव एप के मास्टरमाइंड रवि उप्पल के भाई रोहित उप्पल के घर पर दस्तावेजों की जांच की जा रही है। यहां ईडी की टीम को अहम दस्तावेज मिलने की संभावना है।

By Jagran NewsEdited By: Shashank MishraUpdated: Mon, 21 Aug 2023 10:54 PM (IST)
Hero Image
ईडी ने पहली बार ऑनलाइन सट्टा कारोबार से जुड़े सटोरिये के ठिकानों पर दी दबिश।
रायपुर, राज्य ब्यूरो। छत्तीसगढ़ में ईडी ने महादेव बुक एप के आरोपितों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। राज्य में ईडी ने पहली बार ऑनलाइन सट्टा कारोबार से जुड़े सटोरिये के ठिकानों पर दबिश दी। सोमवार को रायपुर, दुर्ग-भिलाई के एक दर्जन स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए ईडी वहां से बरामद दस्तावेजों की जांच-पड़ताल कर रही है। सीआरपीएफ जवानों की टीम के साथ ईडी की टीम सुबह पहुंची।

पीएमएलए के तहत दर्ज हुई थी एफआइआर

राजधानी की प्रीमियम कॉलोनियों में छापेमारी से ही खलबली मच गई। यहां स्वर्णभूमि निवास में पीयूष भाटिया के निवास पर और भाठागांव स्थित वालफोर्ट सिटी में रहने वाले सतीश चंद्राकर, गौरव चंद्राकर व चंद्रभूषण वर्मा के फ्लैट में टीम पहुंची।

सतीश को महादेव एप के मास्टरमाइंड सौरभ चंद्राकर का करीबी बताया जाता है। इसके साथ ही रायपुर के सदर बाजार में दो सराफा शो-रूम के साथ ही अशोका रतन में रहने वाले सराफा कारोबारी अनिल दमानी व सुनील दमानी के निवास पर टीम जांच कर रही है।

राजधानी में ही मौदहापारा निवासी कबाड़ी युसुफ पोट्टी के निवास पर ईडी ने पूछताछ की। उल्लेखनीय है कि ईडी ने महादेव बुक एप के मामले पर पहली बार नौ सितंबर, 2022 को दुर्ग पुलिस को चिट्ठी लिखकर चार्जशीट की कापी मांगी थी। इसके बाद धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत एफआइआर दर्ज की गई थी।

मास्टरमाइंड के भाई के घर पर पहुंची टीम 

ईडी ने भिलाई में करीब पांच ठिकानों पर छापा मारा। महादेव एप के मास्टरमाइंड रवि उप्पल के भाई रोहित उप्पल के घर पर दस्तावेजों की जांच की जा रही है। यहां ईडी की टीम को अहम दस्तावेज मिलने की संभावना है। इसके साथ ही भिलाई के शांति नगर स्थित जमीन कारोबारी सतनाम सिंह, वैशाली नगर निवासी सागर सिंह, भिलाई के ही फरीद नगर में रहने वाले मो. सद्दाम उर्फ बच्चा खान व भिलाई के सूर्याविहार निवासी निगम के निलंबित कर्मचारी दिलीप चंद्राकर घर पर छापा मारा गया है। सतीश चंद्राकर के दुर्ग स्थित पदभनाभपुर में भी ईडी की टीम तैनात है।

देशभर में फैला जाल, अब तक 500 गिरफ्तार 

जानकारी के मुताबिक, महादेव एप का जाल देशभर में फैला हुआ है। इस मामले में अब तक छत्तीसगढ़ में ही 500 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। एक वर्ष के भीतर महादेव एप के जरिये 5000 करोड़ रुपये से अधिक का लेनदेन हुआ है। पुलिस ने जांच में 15 हजार से अधिक बैंक खाते के साथ ही कॉर्पोरेट खातों की जांच की है।

महादेव एप के मुख्य सरगना सौरभ चंद्राकर व रवि उप्पल दुबई से ऑनलाइन सट्टा के कारोबार का संचालन करते हैं। ईडी सूत्रों के मुताबिक कॉर्पोरेट खातों के जरिये कालेधन को विदेश भेजा जा रहा है। यह जांच का विषय है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।