Move to Jagran APP

Bijapur Naxalites Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ा ऑपरेशन, गोलीबारी में 9 नक्सली ढेर; एनकाउंटर जारी

Bijapur Naxalites Encounter छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच एक बार फिर मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में 9 नक्सली ढेर हो गए। इसके अलावा कई घायल हुए है। सुरक्षाबलों की टीम बीजापुर जिले में नक्सल प्रभावित क्षेत्र गंगालुर इलाके में निकली थी। इसी दौरान सुरक्षाबलों की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। बता दें कि बस्तर में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा।

By Jagran News Edited By: Mohd Faisal Updated: Tue, 02 Apr 2024 03:20 PM (IST)
Hero Image
Bijapur Naxalites Encounter: बीजापुर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, 9 नक्‍सली ढेर (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, बीजापुर। Bijapur Naxalites Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच एक बार फिर मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में 9 नक्सली ढेर हो गए। इसके अलावा कई नक्सली घायल हुए है।

गंगालुर इलाके में हुई मुठभेड़

जानकारी के अनुसार, छत्‍तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है। इसी अभियान के तहत सुरक्षाबलों की टीम बीजापुर जिले में नक्सल प्रभावित क्षेत्र गंगालुर इलाके में निकली थी। इसी दौरान सुरक्षाबलों की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई।

9 नक्सली हुए ढेर

बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। सुरक्षाबलों की जवाबी फायरिंग में 9 नक्सली मौके पर ही ढेर हो गए। इसके अलावा कई नक्सली गोली लगने से घायल हो गए।

सोमवार को भी हुई थी मुठभेड़

बता दें कि सोमवार को छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के सीमावर्ती क्षेत्र में भी नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई थी। इसमें एक नक्सली मारा गया था। सुरक्षाबलों ने मौके से हथियार भी बरामद किया था।

बस्तर में 19 अप्रैल को होगा मतदान

उल्लेखनीय है कि बस्तर लोकसभा सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा। चुनाव से पहले जिला प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड पर है। सुरक्षाबलों द्वारा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।