Move to Jagran APP

NEET में प्रयास एवं ड्रॉपर बैच योजना के बच्चों का शानदार प्रदर्शन, 210 बच्चों ने किया क्वालीफाई

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET UG 2023) के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। छत्तीसगढ़ राज्य में आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के अंतर्गत संचालित प्रयास आवासीय विद्यालय के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया है।

By Jagran NewsEdited By: Gaurav TiwariUpdated: Thu, 15 Jun 2023 02:29 PM (IST)
Hero Image
घोषित परीक्षा परिणाम में रायपुर के प्रयास कन्या आवासीय विद्यालय गुढ़ियारी का सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा है।
रायपुर, ऑनलाइन डेस्क। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET UG 2023) के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। छत्तीसगढ़ राज्य में आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के अंतर्गत संचालित प्रयास आवासीय विद्यालय के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस साल के एग्जाम में शामिल प्रयास आवासीय विद्यालय के कुल 572 छात्रों में से 210 ने क्वालीफाई करने में सफलता हासिल की है। इनमें से आठ विद्यार्थियों तथा प्रयास के ही ड्रॉपऑउट बैच के 4 छात्रों के भी एमबीबीएस में प्रवेश की प्रबल संभावना है। इसी प्रकार विभाग द्वारा संचालित प्री-मेडिकल एवं प्री-इंजीनियरिंग परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण (ड्रॉपर बैच) योजनांतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कुल 85 विद्यार्थियों में से लगभग 27 का एमबीबीएस में प्रवेश संभावित है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और आदिम जाति तथा अनुसूचित विकास मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

घोषित परीक्षा परिणाम में रायपुर के प्रयास कन्या आवासीय विद्यालय गुढ़ियारी का सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा है। यहां से परीक्षा में शामिल 61 विद्यार्थियों में से 47 विद्यार्थियों ने नीट क्वालीफाई किया है। इसी प्रकार प्रयास बालक आवासीय विद्यालय, रायपुर के 55 में 17, प्रयास बिलासपुर के 63 में से 22, प्रयास अंबिकापुर के 68 में से 17, प्रयास दुर्ग के 68 में से 23, प्रयास जशपुर के 66 में से 13, प्रयास कोरबा के 55 में से 24, प्रयास कांकेर के 68 में से 28, प्रयास जगदलपुर के 68 में से 19 ने क्वालीफाई किया है। इस प्रकार कुल 572 छात्रों में से 210 छात्रों ने नीट क्वालीफाई किया है जो कि विभाग के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

इस प्रकार ओवरऑल 39 छात्रों के एमबीबीएस में प्रवेश होने की संभावना है, जबकि क्वालीफाई शेष विद्यार्थियों में से अनेक विद्यार्थियों को बीडीएस एवं बीएएमएस में प्रवेश मिलने की संभावना है। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विभाग के सचिव डीडी सिंह एवं आयुक्त शम्मी आबिदी ने भी बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।