CG News: दंतेवाड़ा बाल सुधार गृह से चार बच्चे फिर फरार, ग्रिल काटने की भी नहीं लगी भनक
CG News छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा बाल सुधार गृह चार बच्चे शुक्रवार की शाम भाग गए हालांकि उनमें से एक को पकड़ लिया गया है। खिड़की की ग्रिल काटकर ये बच्चे फरार हुए हैं हालांकि इनमें से एक को पकड़ लिया गया है।
By Jagran NewsEdited By: Babita KashyapUpdated: Sat, 15 Oct 2022 08:14 AM (IST)
दंतेवाड़ा , जागरण आनलाइन डेस्क। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा बाल सुधार गृह से एक बार फिर बच्चों के भागने की खबर मिली है। बाल सुधार गृह के चार बच्चे खिड़की की ग्रिल तोड़ भाग गए। इनमें से एक लड़का पकड़ा गया है, जबकि तीन अभी भी फरार हैं।
7 जुलाई को भागे थे नौ बच्चे
दंतेवाड़ा शहर कोतवाली से दंतेवाड़ा बाल सुधार गृह सौ मीटर की दूरी पर शहर के बीचोंबीच बने बाल सुधार गृह से अपराधी बच्चों के भागने से सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं। बता दें कि इससे पहले भी 7 जुलाई को नौ अपराधी बच्चे चौकीदार को बंधक बना सुधार गृह से भागने में सफल रहे। नौ बच्चे बीजपुर, सुकमा, दंतेवाड़ा के बताये गए थे, इन पर नक्सलवाद का भी आरोप था, पुलिस अभी तक इनका पता नहीं लगा पाई है।
रसोई की ग्रिल काटने का भी पता नहीं चला
बाल सुधार गृह की बड़ी लापरवाही का पर्दाफाश शुक्रवार शाम को हुआ, जब नाबालिग अपराधियों ने शाम 7.30 रसोई की ग्रिल तोड़ दी तो किसी को भनक तक नहीं लगी, बच्चों के भागने के कई घंटों बाद यहां के स्टाफ को पता लगा। जब खोजबीन शुरू की गई, जिसके बाद इनमें से एक को पकड़ने में सफलता मिली है।बंद पड़ी है तीसरी आंख
दंतेवाड़ा में सीसीटीवी कैमरे 16 स्थानों पर लगे हुए हैं लेकिन उनमें से मात्र दो कैमरे ही चालू हैं। 14 कैमरे बंद पड़े हैं। इन पर लाखों रुपए खर्च कर लगाए गए थे लेकिन मेंटेनेंस के अभाव में ये बंद पड़े हैं। पुलिस को तीसरी आंख से भी कोई मदद नहीं मिल रही है।
दंतेवाड़ा नक्सल प्रभावित इलाका है
बता दें कि दंतेवाड़ा नक्सल प्रभावित इलाका है, जुलाई में भागे हुए चार अपचारी बालों पर भी नक्सल मामले में हत्या का आरोप था। ये भी एक बड़ा सवाल है कि आखिरकार आरोपी भागकर कहां गए।यह भी पढ़ें - Bhopal News: युवा बाघ को पकड़ने में वन विभाग के छूटे पसीने, विशेषज्ञ भी हुए पस्त
जबलपुर में गर्भवती महिला के शव से क्रूरता, ससुराल पक्ष ने पेट चीर गर्भस्थ शिशु को निकाला बाहर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।