CG Weather Alert: विदाई से पहले फिर मौसम हुआ मेहरबान, छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट
CG Weather Updateछत्तीसगढ में मंगलवार सुबह मौसम सामान्य था लेकिन बाद में बादल छा गए और हल्की बूंदाबांदी से मौसम का मिजाज बदल गया है। मौसम में ठंडक भी महसूस की जा रही है। वहीं आइएमडी ने आज राज्य में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है।
By Babita KashyapEdited By: Updated: Wed, 21 Sep 2022 07:41 AM (IST)
रायपुर, जागरण आनलाइन डेस्क। CG Weather Alert: छत्तीसगढ़ में मानसून विदा होने से पहले एक बार फिर बादल छाए रहने और बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। आने वाले दो दिनों में राज्य में मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने की संभावना है।
रायपुर समेत राज्य के विभिन्न इलाकों में मंगलवार शाम से भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग का कहना है कि मध्य छत्तीसगढ़ में बुधवार को भी भारी बारिश की संभावना है। पूरे राज्य में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
मौसम में ठंडक बढ़ी
रायपुर समेत पूरे राज्य में मंगलवार सुबह मौसम सामान्य था लेकिन बाद में बादल छा गए और हल्की बूंदाबांदी होने लगी। देर शाम रायपुर समेत कई इलाकों में मौसम का मिजाज बदला और तेज बारिश हुई। लगातार बारिश से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई और मौसम में अब ठंडक भी महसूस की जा रही है।मध्य छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा का कहना है कि राज्य में मानसून गतिविधि फिर से सक्रिय हो गई है। इसके चलते पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है। बुधवार को भी पूरे राज्य में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मध्य छत्तीसगढ़ में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।बता दें कि रायपुर में अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस रहा दोनों तापमान ही सामान्य से एक डिग्री कम रहे। छत्तीसगढ़
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।