Move to Jagran APP

मतांतरण विवाद: गांव के रीति रिवाज को नहीं मानने पर स्वजनों ने ही कर दी पिटाई, पुलिस तक पहुंचा मामला

मतांतरित और आदिवासियों के बीच आए दिन विवाद के मामले सामने आ रहे थे अब परिवार के अंदर भी विवाद होने लगे हैं। इससे परिवार अब टूटकर बिखर रहे हैं। ताजा मामला कोड़ेनार थाना क्षेत्र के पथरीली उड़वा गांव का है जहां परिवार के लोगों ने आदिवासी रीति-रिवाज को नहीं मानने से परिवार के मतांतरित बेटे और उसकी पत्नी की पिटाई कर दी।

By Jagran NewsEdited By: Sonu GuptaUpdated: Mon, 24 Jul 2023 01:30 AM (IST)
Hero Image
मतांतरण विवाद: गांव के रीति रिवाज को नहीं मानने पर स्वजनों ने ही कर दी पिटाई। प्रतीकात्मक फोटो।
जगदलपुर, जेएनएन। बस्तर में हो रहे आदिवासियों के अवैध मतांतरण ने बस्तर के शांत गांव को अराजक बना दिया है। मतांतरित और आदिवासियों के बीच आए दिन विवाद के मामले सामने आ रहे थे, अब परिवार के अंदर भी विवाद होने लगे हैं। इससे परिवार अब टूटकर बिखर रहे हैं।

ताजा मामला कोड़ेनार थाना क्षेत्र के पथरीली उड़वा गांव का है, जहां परिवार के लोगों ने आदिवासी रीति-रिवाज को नहीं मानने से परिवार के मतांतरित बेटे और उसकी पत्नी की पिटाई कर दी।

बताया जा रहा है कि कई दिनों से दोनों को गांव और परिवार की परंपरा के अनुसार चलने के लिए समझाने का प्रयास कर रहे थे। जब वे नहीं माने तो विवाद भड़क गया और परिवार में ही भाई, चाचा ने मिलकर मारपीट कर दी। मामला पुलिस तक पहुंचा है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।