Lok Sabha Election 2024: सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस में सुगबुगाहट तेज, विपक्षी गठबंधन को लेकर क्या बोले भूपेश बघेल बघेल?
भूपेश बघेल कांग्रेस की राष्ट्रीय गठबंधन समिति के सदस्य हैं। समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने आज अशोक गहलोत मोहन प्रकाश के साथ हमारी राष्ट्रीय गठबंधन समिति की उद्घाटन बैठक में भाग लिया। भूपेश बघेल ने आगे कहा कि हम उन राज्यों के अध्यक्ष के साथ चर्चा जहां हम समान विचारधारा वाले सहयोगियों के साथ सीटों के आवंटन पर कोई बात बन सकती है।
एएनआई,रायपुर। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी में मंथन का दौर जारी है। शनिवार को कांग्रेस में प्रमुख संगठनात्मक बदलाव किए। आईएनडीआई गठबंधन के नेताओं के बीच अभी तक सीट शेयरिंग पर सहमति नहीं बन सकी है।
इसी मामले पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। भूपेश बघेल ने शनिवार को कहा कि सीट शेयरिंग के मामले पर आलाकमान अन्य नेताओं के साथ चर्चा करने वाला है। वहीं, पार्टी गठबंधन में शामिल अन्य नेताओं के साथ भी इस मुद्दे पर चर्चा करेगी।
राज्य के अध्यक्ष से की जाएगी बातचीत: बघेल
बता दें कि भूपेश बघेल कांग्रेस की राष्ट्रीय गठबंधन समिति के सदस्य हैं। राष्ट्रीय गठबंधन समिति की उद्घाटन बैठक शनिवार को दिल्ली में आयोजित की गई। समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने आज अशोक गहलोत, मुकुल वासनिक और मोहन प्रकाश के साथ हमारी राष्ट्रीय गठबंधन समिति की उद्घाटन बैठक में भाग लिया। भूपेश बघेल ने आगे कहा कि हम उन राज्यों के अध्यक्ष के साथ चर्चा जहां हम समान विचारधारा वाले सहयोगियों के साथ (सीटों के आवंटन पर) कोई बात बन सकती है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के प्रमुख राज्यों में हार के बाद, आईएनडीआई गठबंधन में सीट शेयरिंग का मुद्दा और भी उलझ चुका है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।