Lok Sabha Elections 2024: 'बघेल के जमाने में जो कुछ आया उनके पॉकेट में गया', छत्तीसगढ़ के लोरमी में जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर साधा निशाना
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हमनें फैसला लिया था कि हम राम मंदिर बनाने का मार्ग प्रशस्त करेंगे। तब हम कहते थे राम लला हम आयेंगे। मंदिर वहीं बनाएंगे। जिसपर कांग्रेस हमारा उपहास उड़ाती थी। लेकिन हमने तारीख भी बताया मंदिर भी बनाया। हमनें सीएए लागू किया तीन तलाक खत्म किया। स्थिर सरकार मजबूत सरकार की यही निशानी है।
जागरण न्यूज नेटवर्क, लोरमी। छत्तीसगढ़ पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। मुंगेली के लोरमी में सोमवार को चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि ये गठबंधन या तो जेल में हैं या फिर बेल पर है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राम और सनातन विरोधी है।
'मजबूत सरकार की यही निशानी है'
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि हमनें फैसला लिया था कि हम राम मंदिर बनाने का मार्ग प्रशस्त करेंगे। तब हम कहते थे राम लला हम आयेंगे। मंदिर वहीं बनाएंगे। जिसपर कांग्रेस हमारा उपहास उड़ाती थी। लेकिन हमने तारीख भी बताया मंदिर भी बनाया। हमनें सीएए लागू किया, तीन तलाक खत्म किया। स्थिर सरकार मजबूत सरकार की यही निशानी है। पहले जाति, अगड़ा पिछड़ा की राजनीति थी। कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति करती थी। लेकिन मोदी जी ने राजनीति करने का तरीका बदल दिया। अब सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की राजनीति हो रही है।
यह भी पढ़ें: 'PM के बयान से लगी मिर्ची...', अमित शाह ने बोला हमला, पूछा- राहुल बाबा कांग्रेस के घोषणा पत्र में संपत्ति सर्वे की बात है या नहीं?छत्तीसगढ़ के लोरमी में आयोजित जनसभा को संबोधन। https://t.co/xc80JpXVRK
— Jagat Prakash Nadda (Modi Ka Parivar) (@JPNadda) April 22, 2024
अपने संबोधन में जेपी नड्डा ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने राजनीति की परिभाषा बदल दी है। चुनावी जनसभा में उपमुख्यमंत्री अरुण साव और भाजपा के तमाम पदाधिकारी मौजूद थे। बिलासपुर लोकसभा का मतदान सात मई को होना है। इसको लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया।
जेपी नड्डा ने अपने उद्बोधन में कहा कि मां कौशिल्या की पुण्य भूमि में मुझे आने का सौभाग्य मिला है। मौसम खराब होने के बाद भी जो भीड़ आई है। उस उत्साह को मैं समझ सकता हूं। यहां की जनता ने तोखन साहू को लोकसभा भेजने की तैयारी कर ली है। आज हम सुशासन के काल में चल रहे हैं।
'जम्मू-कश्मीर में पहले दो झंडे थे'
जेपी नड्डा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहले जम्मू कश्मीर में दो झंडे थे। जम्मू कश्मीर में दो विधान था। एक भारत का और दूसरा उनका अपना विधान था। अब सुशासन की सरकार चल रही है। एक देश में दो विधान नहीं चलेगा। जम्मू में दो झंडे थे, जम्मू में दो विधान थे, लेकिन मोदी के नेतृत्व में हमने धारा 370 को धराशाई कर दिया।
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी BJP, विकसित भारत यात्रा से गांव-शहरों तक पहुंचेगी सरकार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।