Move to Jagran APP

Loksabha Election: नीतीश के जाने के बावजूद INDI गठबंधन मजबूत, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सीट बंटवारे की ओर किया ये इशारा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि विपक्षी आईएनडीआईए गठबंधन मजबूत है और आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां जल्द ही सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप देंगी। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के बरपाली गांव में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की जद (यू) के साथ-साथ राष्ट्रीय लोक दल के कांग्रेस के नेतृत्व वाले गुट को छोड़ने से कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

By Jagran News Edited By: Abhinav AtreyUpdated: Mon, 12 Feb 2024 05:11 PM (IST)
Hero Image
नीतीश के जाने के बावजूद INDI गठबंधन मजबूत- जयराम रमेश (फाइल फोटो)
पीटीआई, कोरबा। कुछ समय पहले तक आईएनडीआईए गठबंधन को एकजुट कर रहे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को एनडीए की तरफ से राज्य विधानसभा में बहुमत साबित कर दिया। इसी समय कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा है कि नीतीश कुमार के जाने के बावजूद विपक्षी आईएनडीआईए गठबंधन मजबूत है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि विपक्षी आईएनडीआईए गठबंधन मजबूत है और आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां जल्द ही सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप देंगी। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के बरपाली गांव में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की जद (यू) के साथ-साथ राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के कांग्रेस के नेतृत्व वाले गुट को छोड़ने से कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

नीतीश कुमार ने पलटी मारी है- रमेश

"आईएनडीआईए गठबंधन मजबूत है। नीतीश कुमार ने पलटी मारी है और आरएलडी भी ऐसा ही करने की कोशिश कर रही है। हमारे गठबंधन में 28 पार्टियां थीं और दो छोड़ चुकी हैं। हालांकि, आप, डीएमके, एनसीपी, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी के साथ चर्चा चल रही है।" उन्होंने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) और टीएमसी के साथ सीट बंटवारे को लेकर चर्चा चल रही है।

जल्द सीट बंटवारे को अंतिम रूप दिया जाएगा

पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने कहा, "हम मजबूत हैं और जल्द ही राज्यों में सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।" प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए, रमेश ने कहा कि पहले पीएम ने एक देश, एक टैक्स और एक चुनाव के बारे में बात की थी लेकिन, सही मायनों में यह पिछले 10 सालों में एक देश, एक कंपनी बन गया है।

हम पूंजीवाद के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं- कांग्रेस

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी 'भारत जोड़ो यात्रा' और 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के जरिए पूंजीवाद के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि महंगाई बढ़ रही है जबकि बेरोजगारी दर पिछले 45 सालों में सबसे ज्यादा है।

ये भी पढ़ें: Bengaluru: पुलिस ने स्कूटी पर लगाया 3.2 लाख रुपये का जुर्माना, 350 बार तोड़े गए थे ट्रैफिक नियम; भेजा नोटिस

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।