महादेव एप के प्रमोटर रवि उप्पल को भारत लाने का रास्ता साफ, ED के प्रत्यर्पण आवेदन को स्वीकार कर कोर्ट से मिली मंजूरी
पिछले 32 दिनों से दुबई की जेल में बंद महादेव ऑनलाइन सट्टा एप के प्रमोटरों में शामिल रवि उप्पल को भारत लाने का रास्ता साफ हो गया है। उप्पल के प्रत्यर्पण के लिए ईडी की ओर से लगाए गए आवेदन को विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत ने बुधवार को स्वीकार कर मंजूरी दे दी। ईडी अब उप्पल से जुड़े दस्तावेज भारतीय दूतावास को भेजने की तैयारी में जुट गई है।
जेएनएन, रायपुर। पिछले 32 दिनों से दुबई की जेल में बंद महादेव ऑनलाइन सट्टा एप के प्रमोटरों में शामिल रवि उप्पल को भारत लाने का रास्ता साफ हो गया है। उप्पल के प्रत्यर्पण के लिए ईडी की ओर से लगाए गए आवेदन को विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत ने बुधवार को स्वीकार कर मंजूरी दे दी है।
ईडी अब उप्पल से जुड़े दस्तावेज भारतीय दूतावास को भेजने की तैयारी में जुट गई है। ईडी के विशेष लोक अभियोजक डा. सौरभ कुमार पांडेय ने बताया कि ईडी की विशेष अदालत ने दुबई स्थित सक्षम न्यायालय को प्रत्यर्पण के तहत उसे भारत लाने के लिए आग्रह पत्र जारी कर दिया है।
60 दिनों के भीतर दुबई कोर्ट को संतुष्ट करना होगा
नियमों के तहत 60 दिनों के भीतर भारतीय दूतावास को दुबई कोर्ट को संतुष्ट करते हुए प्रत्यर्पण की कार्रवाई पूरी करा लेनी है। इस मामले में अब 19 जनवरी को सुनवाई होगी।दो निलंबित आईएएस अधिकारियों समेत कारोबारियों से पूछताछ
कोयला घोटाला मामले में निलंबित आईएएस अधिकारी समीर बिश्नोई और रानू साहू, राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी रहीं सौम्या चौरसिया, सूर्यकांत तिवारी, कारोबारी सुनील अग्रवाल समेत खनिज अधिकारियों से ईडी ने बुधवार को रायपुर केंद्रीय जेल में लगभग छह घंटे तक पूछताछ की।चर्चा है कि ईडी को इस घोटाले में शामिल कुछ और लोगों के नाम मिले हैं, जिनकी जल्द ही गिरफ्तारी हो सकती है। विशेष न्यायाधीश ने 16 जनवरी तक पूछताछ की अनुमति दी है।
ये भी पढ़ें: इस बार नहीं होगी 10वीं-12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा; वीकली-मंथली टेस्ट और समय के अभाव को देखते हुए लिया निर्णय
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।