Mahadev Betting App: महादेव ऐप मामले में ED ने दो IPS अधिकारियों पर कसा शिकंजा, पूछताछ के लिए जारी किए समन
Mahadev Betting App महादेव आनलाइन सट्टा एप मामले में ईडी ने जांच तेज कर दी है। जांच एजेंसी ने गुरुवार को कबीरधाम के एसपी डॅा.अभिषेक पल्लव से पांच घंटे पूछताछ के बाद शुक्रवार को रायपुर के एसएसपी प्रशांत अग्रवाल से पूछताछ की। सूत्रों के अनुसार ईडी ने डॅा.अभिषेक को पहले वाट्सएप पर नोटिस भेजा। इसके बाद काल कर सूचना भी दी।
By Jagran NewsEdited By: Paras PandeyUpdated: Sat, 11 Nov 2023 05:37 AM (IST)
जेएनएन, रायपुर। महादेव आनलाइन सट्टा एप मामले में ईडी ने जांच तेज कर दी है। जांच एजेंसी ने गुरुवार को कबीरधाम के एसपी डॅा.अभिषेक पल्लव से पांच घंटे पूछताछ के बाद शुक्रवार को रायपुर के एसएसपी प्रशांत अग्रवाल से पूछताछ की। सूत्रों के अनुसार, ईडी ने डॅा.अभिषेक को पहले वाट्सएप पर नोटिस भेजा। इसके बाद काल कर सूचना भी दी। गुरुवार दोपहर 12 बजे रायपुर के पचपेड़ी चौक स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे अभिषेक पल्लव से लंबी पूछताछ चली।
बताया जा रहा है कि ईडी ने अभिषेक से दुर्ग में तैनाती के दौरान महादेव एप के खिलाफ की गई कार्रवाई की जानकारी ली। ईडी ने उनसे एक मीडिया संस्था के स्टिंग आपरेशन के बारे में भी पूछा। रायपुर के एसएसपी प्रशांत अग्रवाल को शुक्रवार सुबह साढ़े दस बजे ईडी कार्यालय बुलाया गया था।
लंबी पूछताछ में उनसे महादेव एप के कथित संचालक शुभम सोनी की ओर से इंटरनेट मीडिया पर जारी वीडियो को लेकर पूछा गया। उक्त वीडियो में शुभम ने उनका (प्रशांत अग्रवाल) और अन्य लोगों का नाम लिया है। बताया जा रहा है कि एसएसपी ने शुभम से कभी भी बात करने से इन्कार किया और उसके आरोपों पर अपना पक्ष रखा।
इस संबंध में प्रशांत अग्रवाल से फोन पर जानकारी लेने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने काल रिसीव नहीं किया। विशेष शाखा पदस्थ में निरीक्षक गिरीश तिवारी से भी पूछताछ की खबर है। कार ड्राइवर असीम व प्रधान आरक्षक भीम सिंह 24 तक भेजे गए जेल इस मामले में गिरफ्तार कार ड्राइवर असीम दास उर्फ बप्पा और निलंबित प्रधान आरक्षक भीम सिंह यादव की रिमांड अवधि खत्म होने पर ईडी ने शुक्रवार को उन्हें विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में पेश किया। कोर्ट ने दोनों को 24 नवंबर तक न्यायिक रिमांड पर रायपुर सेंट्रल जेल भेज दिया।
इस मामले में दो आरोपितों सुनील दम्मानी और अनिल दम्मानी की ओर से लगाए गए जमानत आवेदन को कोर्ट ने खारिज कर दिया। असीम ने स्वीकारा दुबई और शुभम सोनी से कनेक्शनपेशी के दौरान असीम दास ने दो बार दुबई जाने की बात स्वीकार कर ली है। कोर्ट में उसने खुद को महादेव एप का संचालक बताने वाले शुभम सोनी से दुबई में मुलाकात की बात भी स्वीकार की है। असीम ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से विशेष न्यायाधीश के समक्ष पेश आवेदन में बताया कि उसे निर्माण कार्य का कर्ताधर्ता बनाने का प्रलोभन देकर इस केस में फंसाया गया है। वह शुभम सोनी उर्फ पिटू भैया को बचपन से जानता है।
काफी समय बाद शुभम ने उसे काल करके दुबई घुमाने का न्योता देकर हवाई जहाज का टिकट भेजकर दुबई बुलाया। आठ अक्टूबर 2023 को वह दुबई पहुंचा। 11 अक्टूबर को वह वापस भारत लौट आया। कुछ दिनों बाद फिर से शुभम ने फोन कर दुबई आने को कहा। वह दोबारा 25 अक्टूबर को दुबई गया। वहां दो-तीन बाद शुभम से केवल 15 मिनट की मुलाकात हुई। उसने कहा कि वह छत्तीसगढ़ में निर्माण कार्य का व्यवसाय करना चाहता है।
इस काम में उस पर भरोसा करके अगुवा बनाना चाहता है। इसके बाद शुभम के एक कर्मचारी ने उसका मोबाइल लेकर उसे एक नया आइ फोन 12 देकर कहा कि यह शुभम की तरफ से उपहार है। उसने यह भी कहा कि दो नवंबर को माना एयरपोर्ट, रायपुर की पार्किंग में उसे चाबी लगी हुई इनोवा कार क्रमांक सीजी 12 एआर 6,300 मिलेगी जो उसकी होगी।
असीम ने आवेदन में आगे बताया कि वहां काले रंग की पल्सर बाइक में आए व्यक्ति ने उसे एक पिट्ठू बैग और एक कार्बन कंपनी का मोबाइल देकर करीब आधे घंटे बाद एक व्यक्ति वहां आया। उसने दो बैग को कार में रखकर कहा कि अभी और सामान आ रहा है, अभी कहीं मत जाना।
इस बीच बैग से नोट के कुछ बंडल गिर गए, जिसे देखकर वह घबरा गया था। इसके पौन घंटे बाद फिर से उसी व्यक्ति ने आकर नोटों से भरे तीन बैग को कार में रखकर असीम से दोनों मोबाइल ले लिया। आइ फोन में लगे सिम को निकालकर कार्बन के मोबाइल में डाल दिया और सिम खुद लेकर वह चला गया। इस आवेदन के साथ असीम ने स्वयं को निर्दोष बताकर जमानत देने की प्रार्थना की।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।