Chhattisgarh: आदिपुरुष पर बैन लगाने की मांग, मनेंद्रगढ़ में कई संगठनों ने किया प्रदर्शन; इस बात पर जताई आपत्ति
Adipurush चेतना महिला संगठन और कोरिया साहित्य व कला मंच के सदस्यों ने कहा कि फिल्म में राम-सीता और रावण की भूमिका निभा रहे चरित्रों की भाषा बहुत ही निम्न स्तर की और आपत्तिजनक है। जो रामायण व हमारे आराध्य राम व सीता की छवि को खराब करने वाली है।
By Jagran NewsEdited By: Mohammad SameerUpdated: Sun, 18 Jun 2023 03:34 AM (IST)
मनेंद्रगढ़, जेएनएनः छत्तीसगढ़ में भी फिल्म आदिपुरुष को लेकर विरोध हो रहा है। शनिवार को सरगुजा संभाग के मनेंद्रगढ़ में फिल्म पर रोक लगाने के लिए थ्री सिनेप्लेक्स में सामाजिक संगठनों, महिला संगठनों और नगरवासियों ने प्रदर्शन किया।
पात्रों की भाषा पर आपत्ति
फिल्म में राम-सीता और रावण की भाषा पर आपत्ति दर्ज कराते हुए एसडीएम के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर फिल्म पर रोक लगाने की मांग की गई।
चेतना महिला संगठन और कोरिया साहित्य व कला मंच के सदस्यों ने कहा कि फिल्म में राम -सीता और रावण की भूमिका निभा रहे चरित्रों की भाषा बहुत ही निम्न स्तर की और आपत्तिजनक है। जो रामायण व हमारे आराध्य राम व सीता की छवि को खराब करने वाली है। यह सनातन धर्म के खिलाफ एक साजिश है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।