Move to Jagran APP

Chhattisgarh: सुकमा मुठभेड़ के पीछे नक्सली कमांडर देवा का हाथ, बस्तर में कई घातक हमलों को दे चुका अंजाम

सुकमा जिले में सुरक्षा कर्मियों पर हुए हमले के पीछे नकस्ली देवा ( Naxalite Deva ) पर संदेह जताया जा रहा है। देवा उर्फ बरसे सुक्का जो दरभा डिवीजन कमेटी के सचिव थे को बटालियन नंबर 1 का कमांडर बनाया गया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार तथाकथित पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी ( पीएलजीए ) बटालियन नं. 1 देवा की दक्षिण बस्तर में कई घातक हमलों में अहम भूमिका रही है।

By Agency Edited By: Nidhi Avinash Updated: Thu, 01 Feb 2024 09:09 AM (IST)
Hero Image
सुकमा मुठभेड़ के पीछे नक्सली कमांडर देवा का हाथ (Image: ANI)
पीटीआई, रायपुर। दो दिन पहले सुकमा जिले में सुरक्षाकर्मियों पर हमला किया गया था। अब पुलिस को संदेह है कि नक्सली देवा संभवत:समूह का नेतृत्व कर रहा था। नक्सली देवा छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में डाकूओं की सबसे मजबूत सैन्य संरचना 'बटालियन नंबर 1' का कमांडर था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, तथाकथित पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) बटालियन नं. 1 देवा की दक्षिण बस्तर में कई घातक हमलों में अहम भूमिका रही है।

कौन है नक्सली देवा

हालिया मुठभेड़ों के बाद बरामद नक्सली दस्तावेजों से पता चला है कि नक्सली नेता हिडमा को प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) की केंद्रीय समिति में पदोन्नत किया गया था और देवा उर्फ बरसे सुक्का, जो दरभा डिवीजन कमेटी के सचिव थे, को बटालियन नंबर 1 का कमांडर बनाया गया था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि हिडमा और देवा दोनों सुकमा-बीजापुर सीमा पर स्थित एक ही गांव पुवर्ती के रहने वाले हैं।

टेकलगुडेम गांव के पास हुई थी मुठभेड़

बता दें कि मंगलवार को टेकलगुडेम गांव के पास हुए मुठभेड़ में सीआरपीएफ के तीन जवान मारे गए और 15 अन्य घायल हो गए। पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी ने बताया कि इन हमलों के दौरान नक्सली नेता हिडमा मौजूद नहीं था, लेकिन देवा संभवत: वहां मौजूद था। पुवराती तेकालगुडेम से 6-7 किमी दूर है जहां मंगलवार को मुठभेड़ हुई थी।

आईजी सुंदरराज ने कहा, पिछले दो महीनों में सुकमा और बीजापुर जिलों में नक्सलियों के मुख्य इलाकों में सुरक्षाकर्मियों के 12 नए कैंप (प्रत्येक जिले में छह कैंप) स्थापित किए गए हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, लगभग चार घंटे तक चली इस मुठभेड़ में कम से कम 7-8 नक्सली मारे गए और 15-16 नक्सली गंभीर रूप से घायल हो गए। हमारे जवानों का मनोबल ऊंचा है और अधिक तीव्रता के साथ ऑपरेशन जारी रहेंगे।

यह भी पढ़ें; Chhattisgarh: हमास आतंकियों की तरह पहली बार दंतेवाड़ा में दिखी लंबी सुरंग, बलों को चकमा देने के लिए ऐसे किया तैयार

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: भिलाई में 2 करोड़ 64 लाख कैश बरामद, पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया, पूछताछ जारी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।