Chhattisgarh: दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाकर्मियों की बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में मार गिराया एक नक्सली
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में मंगलवार को सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया। यह मुठभेड़ सुबह किरंदुल थाना क्षेत्र के पुरंगेल गांव के पास जंगल में हुई। अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी रुकने के बाद घटनास्थल से एक पुरुष नक्सली का शव एक हथियार कुछ विस्फोटक और अन्य नक्सली सामान बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने की भी खबर है।
पीटीआई, दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में मंगलवार को सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया। यह मुठभेड़ सुबह किरंदुल थाना क्षेत्र के पुरंगेल गांव के पास जंगल में हुई।
दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने कहा कि विभिन्न सुरक्षा बलों के जवानों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन में जिला रिजर्व गार्ड, बस्तर फाइटर्स, राज्य पुलिस की दोनों इकाइयां और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 111वीं, 230वीं, 231वीं बटालियन के कर्मी शामिल थे।
नक्सली सामान किया गया बरामद
अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी रुकने के बाद घटनास्थल से एक पुरुष नक्सली का शव, एक हथियार, कुछ विस्फोटक और अन्य नक्सली सामान बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने की भी खबर है।एसपी ने कहा कि मारे गए नक्सली की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है और इलाके में तलाशी अभियान अभी भी जारी है। शनिवार को राज्य के कांकेर जिले में मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया। शुक्रवार को बीजापुर जिले में भी इसी तरह की घटना में दो नक्सली मारे गए थे।
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान, जानें आपके क्षेत्र में कब होगी वोटिंग
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।