Chhattisgarh: सुकमा में नक्सलियों ने सुरक्षाकर्मियों को बनाया निशाना, IED ब्लास्ट में DRG जवान घायल
Chhattisgarh रविवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाने की कोशिश की। इस दौरान नक्सलियों ने तुमालपाड और रायगुडेम के बीच प्रेशर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) लगाया था। इसके ब्लास्ट होने से एक डीआरजी जवान घायल हो गया। वर्तमान में जवान की हालत खतरे से बाहर है। इस घटना के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
पीटीआई, सुकमा। Chhattisgarh IED Blast: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में चिंतलनार क्षेत्र में स्थित नए कैंप रायगुड़ा को एरिया डॉमिनेशन के लिए रवाना हुए जवानों को नक्सलियों ने निशाना बनाने की कोशिश की। नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट के जरिए जवानों को निशाना बनाने की कोशिश की।
बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने तुमालपाड और रायगुडेम के बीच प्रेशर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) लगाया था। इसके ब्लास्ट होने से एक जवान घायल हो गया। घटना की जानकारी पुलिस ने दी है।
ब्लास्ट में जवान घायल
पुलिस ने इस पूरे मामले में बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने जिले के उसी इलाके में एक अन्य स्थान पर नक्सलियों द्वारा लगाए गए एक अन्य आईईडी को भी बरामद किया। एक अधिकारी ने बताया कि ये आईडी विस्फोट सुबह करीब 11 बजे के आसपास हुआ। ये ब्लास्ट चिंतलनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत नव स्थापित रायगुडा पुलिस शिविर के पास हुआ। इस दौरान राज्य पुलिस की एक इकाई जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की एक टीम क्षेत्र में वर्चस्व अभियान पर निकली थी।मौके से एक आईईडी बरामद
पुलिस अधिकारी ने इस घटना को लेकर कहा,"अभ्यास के दौरान डीआरजी कांस्टेबल पोडियाम विनोद अनजाने में प्रेशर आईईडी के संपर्क में आ गया, जिससे विस्फोट हो गया और वह घायल हो गया। घायल जवान को प्रारंभिक उपचार दिया गया और आगे की चिकित्सा के लिए अस्पताल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि उसकी हालत खतरे से बाहर है।"
घायल जवान का उपचार जारी
बताया जा रहा है कि घटना के बाद जवान को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है। वर्तमान में जवान की हालत खतरे से बाहर है। इस घटना के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। नक्सलियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ में कार्रवाई जारी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।