छत्तीसगढ़ में अब घर बैठे बनेगा पैन कार्ड, बघेल सरकार के चार साल पूरे होने पर बड़ा ऐलान
छत्तीसगढ़ में अब पैन कार्ड बनवाना बेहत आसान हो गया है। शहर में अब घर बैठे ही लोग पैन कार्ड बनवा सकेंगे। अब पैन कार्ड बनवाने के लिए लोक सेवा केंद्रों और दूसरी एजेंसियों का चक्कर नहीं काटना होगा।
By Jagran NewsEdited By: Piyush KumarUpdated: Sun, 18 Dec 2022 03:27 PM (IST)
छत्तीसगढ़, रायपुर: छत्तीसगढ़ में अब पैन कार्ड बहुत आसान हो गया है। शहर में अब घर बैठे ही लोग पैन कार्ड बनवा सकेंगे। अब पैन कार्ड बनवाने के लिए लोक सेवा केंद्रों और दूसरी एजेंसियों का चक्कर नहीं काटना होगा। बस एक फोन नंबर डायल करना होगा और सरकारी एजेंसी के कर्मचारी आपके दिए पते पर हाजिर हो जाएगा। पंजीकरण की प्रक्रिया वहीं पूरी होगी और पैन कार्ड आपके पते पर डाक के जरिए पहुंच जाएगा।
मुख्यमंत्री मितान योजना में जुड़ी नई सुविधा
राज्य में यह संभव हो पाया है मुख्यमंत्री मितान योजना के जरिए। छत्तीसगढ़ सरकार के चार साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश की आम जनता के लिए यह बड़ी घोषणा की है। सीएम बघेल ने मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत अब घर बैठे पैन कार्ड बनवाने की सुविधा का ऐलान किया है। इस ऐलान के बाद मुख्यमंत्री मितान योजना में पैन कार्ड पंजीयन और सुधार सेवा को भी शामिल कर लिया गया है। प्रदेश के नागरिक अब टोल फ्री नंबर 14545 पर फोन करके इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं।
पैन कार्ड डाक के जरिये घर पहुंचेगा
टोल फ्री नंबर पर औपचारिक जानकारी लेने के बाद योजना से जुड़े वॉलंटियर जिन्हें मितान कहा जा रहा है, खुद आपके घर पहुंचेंगे। पैन कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज लेकर आपका पंजीयन पूरा करेंगे। इसके लिए एक न्यूनतम शुल्क निर्धारित किया जाएगा। तय समय पर आपका पैन कार्ड डाक के जरिये घर तक पहुंच जाएगा। बता दें इससे पहले मितान योजना के जरिए जन्म प्रमाणपत्र, मृत्यु प्रमाणपत्र, मूल निवासी प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, गुमास्ता लाइसेंस, विवाह प्रमाणपत्र, भूमि दस्तावेजों की नकल आदि घर पहुंचाया जाता रहा है। राज्य के 14 नगर निगम में मुख्यमंत्री मितान योजना का लाभ मिल रहा है।यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर, आत्मानंद योजना के तहत युवाओं को साधने की तैयारीयह भी पढ़ें: राज्यपाल अनुसुईया आरक्षण विवाद को लेकर जाएंगी दिल्ली, 20 दिसंबर को राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री से करेंगी मुलाकात
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।