Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

CG News: छत्तीसगढ़ में सड़क पर लगाए फलस्तीन के झंडे, थानेदार सस्पेंड; दर्जी पर लगा आरोप

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में सोमवार को ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर सड़क पर फलस्तीन के झंडे लगाने के मामले में मंगलवार को पांचों लोगों को गिरफ्तार किया। इस मामले में थानेदार गोपाल सतपथी को हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया गया है। प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि स्थानीय दर्जी से ही झंडे सिलवाए गए थे। दर्जी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Updated: Wed, 18 Sep 2024 05:45 AM (IST)
Hero Image
छत्तीसगढ़ में सड़क पर लगाए फलस्तीन के झंडे, थानेदार सस्पेंड

 जेएनएन, बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के तारबहार थाना क्षेत्र में सोमवार को ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर सड़क पर फलस्तीन के झंडे लगाने के मामले में मंगलवार को पांचों लोगों को गिरफ्तार किया। इस मामले में थानेदार गोपाल सतपथी को हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया गया है।

सोमवार को पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आसपास के लोगों से पूछताछ की थी और एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया था। प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि स्थानीय दर्जी से ही झंडे सिलवाए गए थे।

पुलिस का कहना है कि जांच के बाद दर्जी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उधर, मंगलवार को भी हिंदूवादी संगठनों के प्रतिनिधि थाने पहुंचे और आरोपितों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की।