PM Modi Chhattisgarh Visit: आज जगदलपुर में PM मोदी फूकेंगे सत्ता वापसी का बिगुल, 26 हजार करोड़ की देंगे सौगात
PM Modi Chhattisgarh Visit प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को छत्तीसगढ़ के बस्तर में जगदलपुर में आयोजित भाजपा की परिवर्तन यात्रा के समापन समारोह में हिस्सा लेंगे। वहीं पीएम मोदी के प्रवास से छत्तीसगढ़ में राजनीतिक माहौल में हलचल मची हुई है। इस बाबत कांग्रेस ने नगरनार स्टील प्लांट के प्राइवेटाइजेशन के खिलाफ बंद का आह्वान भी किया है। मोदी कल सुबह तकरीबन 11 बजे जगदलपुर पहुंचेंगे।
By Jagran NewsEdited By: Prince SharmaUpdated: Tue, 03 Oct 2023 05:30 AM (IST)
जागरण न्यूज नेटवर्क, जगदलपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को छत्तीसगढ़ के बस्तर में जगदलपुर में आयोजित भाजपा की परिवर्तन यात्रा के समापन समारोह में हिस्सा लेंगे।
इस दौरान वह नगरनार स्टील प्लांट की सौगत देशवासियों को देंगे। वहीं, पीएम मोदी के प्रवास से छत्तीसगढ़ में राजनीतिक माहौल में हलचल मची हुई है। इस बाबत कांग्रेस ने नगरनार स्टील प्लांट के प्राइवेटाइजेशन के खिलाफ बंद का आह्वान भी किया है।
ऐसे में देखना यह है कि छत्तीसगढ़ में कल सियासी माहौल कैसा होगा। वहीं, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने बस्तर बंद को प्रजातंत्र के खिलाफ बताया।यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ से अच्छी खबर, पिछले 5 सालों में नक्सली हिंसा की घटनाओं में आई 52% की गिरावट; बंद पड़े 314 स्कूल खुले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सुबह तकरीबन 11 बजे जगदलपुर पहुंचेंगे। जिसके बाद वह लालबाग मैदान पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।