PM Modi Raipur Visit: पीएम मोदी के आने से पहले सुरक्षा के दावे हुए फेल, बाइक सवार युवकों को रोक नहीं पाई पुलिस; देखें वीडियो
PM Modi Raipur Rally प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज से शुरू हो रहे दो दिवसीय दौरे के लिए छत्तीसगढ़ पहुंचने वाले हैं। पीएम 23 अप्रैल को जांजगीर-चांपा और धमतरी में रैली के बाद रायपुर में राजभवन में विश्राम करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर रायपुर में सुरक्षा के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। साथ ही पीएम की सुरक्षा में सेंध न लग सके इसके लिए अभेद्य रणनीति बनाई गई है।
जेएनएन, रायपुर। PM Modi Security: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज से शुरू हो रहे दो दिवसीय दौरे के लिए छत्तीसगढ़ पहुंचने वाले हैं। पीएम 23 अप्रैल को जांजगीर-चांपा और धमतरी में रैली के बाद रायपुर में राजभवन में विश्राम करेंगे।
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर रायपुर में सुरक्षा के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। साथ ही पीएम मोदी की सुरक्षा में सेंध न लग सके इसके लिए अभेद्य रणनीति बनाई गई है। 23 अप्रैल को शाम चार बजे से 24 अप्रैल को सुबह 10 बजे तक राजभवन के आसपास चारों ओर से आवागमन बाधित रहेगा।
वहीं, पीएम मोदी के रायपुर प्रवास से पहले ही पुलिस के सुरक्षा व्यवस्था के दावे फेल हो गए। दरअसल, पीएम के रायपुर आने से एक दिन पहले राजभवन में पीएम की सुरक्षा को लेकर रिहर्सल चल रही थी। इसी दौरान यहां एक बाइक पर सवार तीन युवक सुरक्षा में सेंध लगाते हुए रफूचक्कर हो गए।
सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने बाइक सवार लड़कों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वो पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गए। अब पीएम के प्रवास से पहले सुरक्षा के दावों पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram