PM Modi in Raipur : 'जिनके दामन दागदार हैं, वे आज एक हो रहे हैं' प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर कसा तंज
पीएम मोदी आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे। यहां उन्होंने लगभग 7600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके बाद पीएम ने विजय संकल्प रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस के लिए एक एटीएम की तरह है। उन्होंने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया।
'मोदी भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की गारंटी है'
''छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा में आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है''
पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें
- भारत में हम सभी का दशकों पुराना अनुभव यही है कि जहां इंफ्रास्ट्रक्चर कमजोर रहा, वहां विकास भी उतनी ही देरी से पहुंचा। इसलिए आज भारत उन क्षेत्रों में अधिक इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित कर रहा है, जो विकास की दौड़ में पीछे रह गए हैं।
- इंफ्रास्ट्रक्चर यानी लोगों के जीवन में आसानी। इंफ्रास्ट्रक्चर यानी व्यापार कारोबार में आसानी। इंफ्रास्ट्रक्चर यानी रोजगार के लाखों नए अवसरों का निर्माण। इंफ्रास्ट्रक्चर यानी तेज विकास।
- आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का एक और बहुत बड़ा लाभ है, जिस पर उतनी चर्चा नहीं होती। आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का संबंध सामाजिक न्याय से भी है। जो सदियों तक अन्याय और असुविधा झेलते रहे, उन तक भारत सरकार आज ये आधुनिक सुविधाएं पहुंचा रही है।
- गरीब, दलित, पिछड़े और आदिवासियों की बस्तियों को आज ये सड़कें और रेल लाइनें जोड़ रही हैं। इन दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले मरीजों को, माताओं-बहनों को आज अस्पताल पहुंचने में सुविधा हो रही है।
- 9 वर्ष पहले छत्तीसगढ़ के 20% से अधिक गांवों में किसी तरह की मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं थी, आज ये घटकर लगभग 6% रह गई है। इनमें से अधिकतर जनजातीय और नक्सल हिंसा से प्रभावित गांव हैं।
- गांवों को भी अच्छी 4G कनेक्टिविटी मिले, इसके लिए भारत सरकार 700 से अधिक मोबाइल टॉवर लगवा रही है। इनमें से करीब 300 टॉवर का काम करना शुरू कर चुके हैं।
- आज छत्तीसगढ़ 2-2 इकोनॉमिक कॉरिडोर से जुड़ रहा है। रायपुर-धनबाद इकोनॉमिक कॉरिडोर और रायपुर-विशाखापट्टनम इकोनॉमिक कॉरिडोर इस क्षेत्र का भाग्य बदलने वाले हैं।
- खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम में संशोधन से छत्तीसगढ़ राज्य को बहुत लाभ हुआ है। इसके परिणामस्वरूप खनिज विकास और रोजगार सृजन को बड़ा बढ़ावा मिला है।
- 2010-2014 की अवधि के दौरान, छत्तीसगढ़ को रॉयल्टी भुगतान के रूप में 1300 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हुई, जबकि 2015-16 से 2020-21 की अवधि के दौरान, एमएमडीआर अधिनियम के तहत यह राशि 2800 करोड़ रुपये थी।
सड़क नेटवर्क के निर्माण से इंपोर्ट-एक्सपोर्ट को मिलेगा बढ़ावा
जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रगतिशील खनिज से संपन्न है। यहां सड़क नेटवर्क का निर्माण करना खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि खनिज संपन्न वैल्यू एडिशन से इंपोर्ट-एक्सपोर्ट को बढ़ावा मिलेगा।'माता कौशल्या की धरती पर पीएम का स्वागत है'
सीएम भूपेश बघेल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि माता कौशल्या की धरती, प्रभु श्री राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करता हूं। उन्होंने कहा, ''प्रधानमंत्री से हम अनेक मंचों में मिलते हैं और नीति आयोग आदि की बैठकों में मिलते हैं। हम मांगें भी करते हैं, लेकिन उन्हें और दोहराना नहीं चाहता।''बघेल ने कहा, ''मैं गडकरी जी के साथ भी बैठता हूं, जितना मांगते हैं उससे ज्यादा ही देते हैं। हम तो मांगते ही रहेंगे। मैं इतना कहना चाहता हूं कि हमारा राज्य नवोदित राज्य है, इसलिए ज्यादा से ज्यादा मदद हमको मिलती रहे।'' इससे पहले उन्होंने छत्तीसगढ़ के राजकीय गमछे और प्रदेश के कारीगरों द्वारा तैयार स्मृति चिन्ह और मिलेट्स की टोकरी भेंट कर पीएम का स्वागत किया।PM Shri @narendramodi lays foundation stone and dedicates various development projects in Raipur, Chhattisgarh. https://t.co/jHmrQ8u7QB
— BJP (@BJP4India) July 7, 2023
छत्तीसगढ़ के राजकीय गमछे एवं प्रदेश के कारीगरों द्वारा तैयार स्मृति चिन्ह और मिलेट्स की टोकरी भेंट कर कार्यक्रम स्थल पर माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का स्वागत किया। pic.twitter.com/RHS6AR5VkJ
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 7, 2023
पूर्व सीएम रमन सिंह ने किया पीएम का स्वागत
पीएम मोदी वायुसेना के विशेष विमान से सुबह 10 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने उनका स्वागत किया। इसके बाद पीएम हेलीकाप्टर से साइंस कालेज मैदान स्थित सभास्थल के लिए रवाना हो गए।— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) July 7, 2023
पीएम मोदी की यात्रा से कार्यकर्ताओं में आएगी ऊर्जा
छत्तीसगढ़ भाजपा के नेताओं का मानना है कि पीएम मोदी की यात्रा से पार्टी कार्यकर्ताओं में ऊर्जा आएगी, जो राज्य में चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ में 15 साल तक सत्ता पर काबिज रहने के बाद पार्टी 2018 में विधानसभा चुनाव हार गई थी।10 बजकर 45 मिनट पर होगा कार्यक्रम
एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम यहां साइंस कॉलेज मैदान में सुबह 10.45 बजे होगा। उन्होंने कहा,प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के 33 किलोमीटर लंबे रायपुर-कोडेबोड़ खंड के चार लेन और एनएच-130 के 53 किलोमीटर लंबे चार लेन वाले बिलासपुर-पथरापाली खंड को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके साथ ही, वे छह लेन वाले रायपुर-विशाखापत्तनम आर्थिक गलियारे NH-130 सीडी के एक हिस्से के रूप में तीन खंडों झांकी-सरगी (43 किमी), सरगी-बासनवाही (57 किमी) और बसनवाही-मारंगपुरी (25 किमी) के निर्माण के आधारशिला भी रखेंगे।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में सार्वजनिक कार्यक्रम।
— BJP (@BJP4India) July 7, 2023
लाइव देखें:
📺https://t.co/ZFyEVlesOi
📺https://t.co/vpP0MIos7C
📺https://t.co/lcXkSnOnsV
📺https://t.co/4XQ2GzrhRl pic.twitter.com/veJpt5i9loप्रधानमंत्री 750 करोड़ रुपये की लागत से बनी 103 किलोमीटर लंबी रायपुर-खरियार रोड रेल लाइन के दोहरीकरण, केवटी-अंतागढ़ को जोड़ने वाली 17 किमी लंबी नई रेलवे लाइन और कोरबा में 130 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 60,000 मीट्रिक टन प्रति वर्ष की क्षमता वाला इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन का एक बॉटलिंग प्लांट भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
इसके अलावा, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थियों को 75 लाख कार्डों के वितरण की शुरुआत करेंगे और अंतागढ़ (कांकेर जिला) से रायपुर के लिए एक नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद पीएम उसी स्थान पर एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।